ADVERTISEMENTREMOVE AD

Best Share: इस हफ्ते निफ्टी के इन 5 शेयरों ने भरी निवेशकों की झोली

Best Share This Week: महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल ,टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News This Week: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी वोलाटिलिटी देखने को मिली. सोमवार को अच्छे शुरुआत के बाद ग्लोबल महंगाई चिंताओं के कारण बाजार लगातार तीन दिन लाल निशान में बंद हुआ. लेकिन फिर कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली.

कुल मिलाकर इस हफ्ते BSE सेंसेक्स (Sensex) 800 अंक या 1.34% मजबूत होकर 60,686 पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी (Nifty 50) 1.44% यानी 257 अंक चढ़कर 18,102 के लेवल पर पहुंच गया. आइये मिलते है निफ्टी के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों से-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा एंड महिंद्रा (शेयर प्राइस- 937.80 | कुल उछाल- 7.44%)-

मुंबई मुख्यालय वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारतीय मल्टीनेशनल ऑटोमेटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी 2027 तक 16 इलेक्ट्रिक गाड़ी (EV) लॉन्च करेगी. 1,16,586 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर ने 1 वर्ष में निवेशकों को 46% का रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 2,031 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ, इससे पहले जून क्वार्टर में कंपनी को 748 करोड़ का नुकसान उठाना परा था.

भारती एयरटेल (शेयर प्राइस- 743.50 | कुल उछाल- 6.05%)-

एयरटेल (Bharti Airtel) टेलीकम्युनिकेशन जगत की प्रमुख कंपनी है. ये भारत के साथ 18 देशों में अपनी सर्विस देती है. कंपनी टाटा ग्रुप के साथ मिलकर इंडिया में 5G नेटवर्क पर काम कर रही है. बीते 1 वर्ष मेंं लगभग 55% का मुनाफा देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 4,15,623 करोड़ रुपयों का है. एयरटेल का नेट प्रॉफिट सितंबर क्वार्टर मेंं जून तिमाही के ₹1,436 करोड़ की तुलना मेंं काम रहते हुए ₹1,399 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेक महिंद्रा (शेयर प्राइस- 1585.00 | कुल उछाल- 5.26%)-

महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) IT और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र में है. कंपनी की मार्केट कैप की बात की जाये तो 1,53,767 करोड़ रुपयों का है. बीते एक साल में इस शेयर में 87% की तेजी देखने को मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अडानी पोर्ट्स (शेयर प्राइस- 750.30 | कुल उछाल- 5.13%)-

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. ₹1,53,192 करोड़ के मार्केट कैप वाले अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 97% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर के 1302 करोड़ की तुलना में गिरते हुए 932 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइटन कंपनी (शेयर प्राइस- 2539.50 | कुल उछाल- 4.43%)-

टाटा ग्रुप की बैंगलोर हेडक्वार्टर वाली यह कंपनी मुख्य तौर पर लाइफस्टाइल फैशन एक्सेसरीज जैसे घड़ी, ज्वेलरी, इत्यादि बनाती है. 2,25,453 करोड़ के मार्केट कैप वाले टाइटन कंपनी (Titan Company) का शेयर 52 हफ्तों में करीब 95% चढ़ा है. सितंबर तिमाही में टाइटन कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब चार गुणा होते हुए 641 करोड़ पर पहुंच गया. टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी के सेल्स में भी सालाना आधार पर 75% की वृद्धि हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 5 स्टॉक्स के अलावा UPL, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई.

दूसरी तरफ इस हफ्ते सबसे ज्यादा कमजोर होने वाले शेयरों की सूची में बजाज ऑटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा स्टील के स्टॉक रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×