क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में एक बार फिर तेज गिरावट रिपोर्ट की गई है. चीन और साउथ कोरिया के एक्सचेंज्स में बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टकरेंसीज पर रेगुलेशन कड़ा करने के बाद बिटकॉइन में करीब 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ये दो हफ्ते का सबसे निचला स्तर है, गिरावट के साथ वो 1482 डॉलर तक पहुंच गया है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले बिटकॉइन की कीमत एक हजार डॉलर थी, जो साल खत्म होने से पहले बढ़कर करीब 20 हजार डॉलर हो गई फिर एक ही हफ्ते में इसकी कीमत सीधे 25 फीसदी गिर गई और तब चेतावनियां जारी हुईं कि ये बहुत खतरनाक गुब्बारा है, जो कभी भी पिचक सकता है.
उदाहरण से बात समझिए...
अगर बात ऐसे समझ नहीं आई हो तो एक मिसाल से परत दर परत समझाते हैं. बिटकॉइन का शोर हाल के कुछ महीनों में अचानक काफी बढ़ा, इस शोर की जद में आकर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले राहुल (बदला हुआ नाम) ने बिटकॉइन में पैसे लगाने की सोची.
- दो-चार बिटकॉइन ‘विशेषज्ञों’ से बात करके उन्होंने एक बिटकॉइन की लेनदेन करने वाला एप डाउनलोड किया. राहुल मन ही मन समझ रहे थे कि जबतक बिटकॉइन का ‘बुलबुला’ बना हुआ है कुछ लाभ कमा ही ले.
- डाउनलोड किए गए एप पर राहुल ने बकायदा आधार नंबर, अकाउंट नंबर और दूसरी सारी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन किए.राहुल ने लगे हाथ, टेस्टिंग के तौर पर 3800 रु. के साथ शुरुआत कर ही दी. यानी उन्होंने अपनी मासिक सैलरी का करीब 7 फीसदी बिटकॉइन में इंवेस्ट कर दिया. ये तारीख 14 दिसंबर 2017 की थी.
- 9 जनवरी 2018 यानी करीब 1 महीने के बाद उनकी इंवेस्ट की गई रकम 3800 रु. से घटकर 2991 रु. हो गई. यानी करीब 21 फीसदी का नुकसान उन्होंने एक महीने में झेला है.
- राहुल का अभी ये कहना है कि फरवरी में बिटकॉइन के हालात बेहतर हो जाएंगे. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि उन्हें इंटरनेट में सर्फिंग के बाद ये 'जानकारी' हासिल हुई है.
इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है...
बचपन में पढ़ने वाली कहानियों की तरह इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है. दूसरों के अनुभव से सीखना, खुद का नुकसान करके सीखने से बेहतर है. दूसरी बात बिटकॉइन के तमाम 'जानकारों' से बचें. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत में अगस्त 2011 से हर दिन औसतन 3 फीसदी का बदलाव आया है.
मतलब हर दिन कम से कम 3 फीसदी की कमी या बढ़ोतरी. इतनी तेजी का सुकून से फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि देश में इस पर रेगुलेशन हो. फिलहाल ऐसा नहीं है. रेगुलेटरी अथॉरिटी नहीं होने के कारण अगर आपके पैसे डूबते हैं, तो कहीं सुनवाई नहीं होगी. किसी के भरोसे में आकर पैसे लगाने से बचिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)