ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्क के इशारो पर नाच रहा क्रिप्टो बाजार, जानें क्या है 'StopElon'

मस्क के विरोधाभासी ट्वीट्स के कारण उनपर सवाल भी उठते रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीते महीनों में क्रिप्टो बाजार तेज उतार-चढ़ाव को लेकर लगातार चर्चा में रहा है. मार्केट की इस वॉलिटेलिटी में एलन मस्क ने अहम भूमिका निभाई है. टेस्ला के CEO मस्क खासतौर पर Bitcoin और Dogecoin के बारे में ट्विटर पर लिखते रहते हैं. इन ट्वीट्स का क्रिप्टो बाजार पर असर तय माना जाता है. आइए देखते हैं एलन मस्क के ट्वीट्स ने पिछले दिनों में कैसे बाजार को प्रभावित किया है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मस्क के विरोधाभासी ट्वीट्स के कारण उनपर सवाल भी उठते रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं मस्क का बाजार पर नियंत्रण इतना बढ़ गया है कि वो आसानी से कीमतों को मनचाही दिशा में मोड़ सकते हैं.

ट्विटर पर साझा करते हैं अहम जानकारियां:

24 मार्च को एलन मस्क ने Bitcoin संबंधी तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में मस्क ने लिखा- 'अब आप बिटकॉइन से टेस्ला खरीद सकते हैं.' इससे तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद पूरे क्रिप्टो बाजार को एक बड़ी स्वीकार्यता मिली. इस थ्रेड के दूसरे ट्वीट में मस्क ने यह भी भरोसा दिलाया कि टेस्ला को भुगतान में दिए गए बिटकॉइन को करेंसी में नहीं बदला जाएगा. तीसरे ट्वीट में कहा गया कि US से बाहर यह सुविधा अगले साल से शुरू की जाएगी. स्वाभाविक तौर पर इसके बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेजी देखी गई थी.

घोषणा के दो महीनों के भीतर ही मस्क ने इस पहल को वापस ले लिया. 13 मई के ट्वीट में मस्क ने बताया कि बिटकॉइन माइनिंग के पर्यावरण पर दुष्प्रभावों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस खबर के बाद क्रिप्टो बाजार में निराशा छा गई और बिटकॉइन का भाव 10% से भी ज्यादा नीचे चला गया था. चीन में क्रिप्टोकरेंसी संबंधी नए प्रतिबंधों से इस करेक्शन को और भी दम मिला. बुधवार को बिटकॉइन एवं अन्य क्रिप्टो करेंसी अपने कई महीनों के न्यूनतम स्तरों पर पहुंच गए थे.

महीने भर पहले 64,800 डॉलर के करीब व्यापार करने वाला Bitcoin बुधवार को 30,600 डॉलर के करीब आ गया था. बड़ी गिरावट के बाद मस्क के डायमंड इमोजी ट्वीट ने बिटकॉइन को सहारा दिया. इसके बाद 20% से भी ज्यादा चढ़ते हुए बिटकॉइन 37,000 डॉलर के करीब आ गया.

ट्वीट से हुआ कंफ्यूजन:

एलन मस्क ने ट्विटर पर लोगों को अपने रिप्लाई से भी उलझन में भी डाला है. क्रिप्टोव्हेल नाम के एक हैंडल ने 16 मई को ट्वीट किया कि जिस तरह से मस्क को नापसंदगी मिल रही है, उसके बाद अगर मस्क ने अपनी बाकी क्रिप्टो होल्डिंग बेच भी दी तब भी वह उनको दोष नहीं देंगे. मस्क ने इस ट्वीट पर इनडीड (indeed) लिख कर हामी भरी थी. इससे क्रिप्टो निवेशकों में संशय और डर का माहौल बन गया था जिससे बिकवाली देखने को मिली.

इसके अगले ही दिन एक अन्य ट्वीट के रिप्लाई में मस्क ने अटकलों पर सफाई देते हुए कहा कि टेस्ला ने Bitcoin नहीं बेचा है. बता दे कि बीते महीने टेस्ला ने अपनी 10% बिटकॉइन होल्डिंग बेच दी थी. मस्क ने ट्वीट कर लिक्विडिटी परखने की मंशा को बिक्री के पीछे का कारण बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dogecoin की भी कीमतों पर मस्क का असर:

मस्क के ट्वीट आम तौर पर Bitcoin या Dogecoin के बारे में ही होते हैं. लेकिन बिटकॉइन के क्रिप्टो मार्केट के बादशाह होने के कारण इसका असर बाकी ऐसी करेंसी पर भी होता है. मीम आधारित क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin के भी एलन मस्क खुले तौर पर समर्थक रहे हैं. उनके अनेकों ट्वीट का Dogecoin के केवल चार महीनों में ही 16000% तक चढ़ने में बड़ा योगदान रहा था.

मस्क ने करीब हफ्ते भर पहले यह भी कहा था कि वो इस क्रिप्टोकरेंसी के डेवलपर्स के साथ सिस्टम ट्रांजैक्शन की क्वालिटी बढ़ाने को लेकर काम कर रहे हैं. बीते ही दिन मस्क ने ट्वीट के जबाब में कहा की उन्होंने ना Dogecoin को बेचा है ना ही भविष्य में बेचने की कोई योजना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉपएलन (StopElon) क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत:

कुछ दिनों पहले तेजी से आती नई क्रिप्टोकरेंसीज में स्टॉपएलन (StopElon) का नाम भी शामिल हो गया. प्रतीत होता है कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मस्क के गैर जिम्मेदाराना ट्वीट पर प्रतिरोध जताने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. स्टॉपएलन के ऑफिशियल पेज के अनुसार इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत पर मस्क के ट्वीट का प्रभाव नहीं होगा. स्टॉपएलन की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है. पूकॉइन वेबसाइट के अनुसार यह करेंसी दो दिन पहले केवल 24 घंटों में 4800% से ज्यादा मजबूत हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×