नए साल में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ और ऑफर्स की रेस को नए सिरे से शुरू करने का फैसला कर लिया है. Jio, Airtel के बाद आइडिया भी इस 'जंग' में उतर चुकी है. 100 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान के लिए Jio, Airtel के बाद आइडिया ने अपना 93 रुपये का ऑफर लॉन्च किया है.
आइए जानते हैं तीनों कंपनियों के 100 रुपये के कम के एक तरह के प्लान और उनकी खासियत के बारे में-
Idea का 93 रु.का प्रीपेड प्लान
आइडिया के 93रु. नए प्रीपेड प्लान की वेलिडिटी 10 दिन की है. इसमें कस्टमर्स को ‘अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल’ की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि अनलिमिटेड कॉल में हमेशा की तरह ही टर्म्स एंड कंडिशन है, मतलब ये है कि कस्टमर्स रोजाना 250 मिनट कॉल और एक हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 1 हजार मिनट तक कॉल कर सकते हैं. लिमिट के बाद कॉल करने पर चार्ज किया जाएगा.
93 रुपये वाले इस प्लान में कस्टमर्स को 1GB, 3G डेटा दिया जाएगा. आइडिया की साइट पर फ्री एसएमएस की सुविधा के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
एयरटेल 93 रु. का प्रीपेड प्लान
आइडिया को एयरटेल से इसी कीमत में टक्कर मिलेगी. एयरटेल ने पहले ही 93 रु. का प्रीपेड प्लान जारी किया है. इस प्लान की वेलिडिटी भी 10 दिनों की ही है. प्लान के तहत कस्टमर्स को 1GB, 3G/4G डेटा मिलेगा, इसके साथ ही मुफ्त STD, लोकल, रोमिंग कॉल की सुविधा कंपनी दे रही है. साथ ही 100 STD, लोकल एसएमएस हर रोज कस्टमर्स को मिलेंगे.
जियो 98 रु. का प्रीपेड प्लान
Jio के 98 रुपये के प्लान की वेलिडिटी 14 दिनों की है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 0.15GB डेटा हर रोज की लिमिट के साथ कुल 2.1GB के डेटा का ऑफर है. जियो के दूसरे प्लान के ही जैसे इसमें भी अनलिमिटेड लोक और एसटीडी कॉल की सुविधा है, साथ ही 140 एसएमएस 14 दिनों के लिए दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)