देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO आम लोगों के लिए खुलने के बाद शुरुआती तीन दिनों में 1.39 गुना सब्सक्राइब किया गया. लोगों के बीच इस IPO का क्रेज है और शुरू होने के दूसरे दिन (गुरुवार) के अंत तक इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था, जिसमें पॉलिसीहोल्डर्स और LIC के कर्मचारियों लीड कर रहे हैं.
LIC द्वारा सब्सक्रिप्शन के लिए अपना पब्लिक इश्यू खोलने के चौथे दिन, 7 मई को इस ऑफर को 1.66 गुना सब्स्क्राइब कर लिया गया, आईपीओ के साइज के 16.2 करोड़ शेयरों के मुकाबले 26.83 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुई हैं.
एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स ने अबतक रिजर्व कोटे का 4.67 गुना सब्सक्राइब किया है. एलआईसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए हिस्से का 3.54 गुना, जबकि रिटेल निवेशकों के हिस्से का 1.46 गुना आईपीओ सबस्क्राइब हो चुका है.
LIC का IPO सोमवार, 9 मई, 2022 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. लोग शेयर खरीद सकें इसके लिए वीकेंड पर भी इसे खोला जायेगा. LIC IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 15 शेयर शामिल हैं. एक आवेदक अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. कंपनी अपने पॉलिसीधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर और रिटेल निवेशकों, एलआईसी कर्मचारियों के लिए 45 रुपये की छूट दे रही है.
मालूम हो कि LIC भारत में 65 से अधिक वर्षों से जीवन बीमा प्रदान कर रहा है और एक स्थापित ब्रांड वैल्यू के साथ देश का सबसे बड़ा जीवन बीमाकर्ता है.
इसका गठन 1 सितंबर 1956 को 245 निजी जीवन बीमा कंपनियों का विलय और राष्ट्रीयकरण करके 5 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी (initial capital) के साथ किया गया था. LIC अब लगभग 40 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को मैनेज करती है और वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता और देश में सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)