ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIC IPO: कुल सब्सक्रिप्शन का 2.94 गुना बुक, शेयर्स खरीदने का आज आखिरी दिन

LIC ने IPO के जरिए शेयर्स के लिए बोली लगाने के लिए 9 मई आखिरी तारीख चुनी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO में निवेश करने का आज आखिरी दिन, कंपनी ने शेयर्स के लिए बोली लगाने के लिए 9 मई आखिरी तारीख चुनी है. शाम 5:30 तक यह 2.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व कोटा का 6.06 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से का 1.97 गुना बोली लगाई जा चुकी है, जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से का 4.36 गुना शेयर खरीदा जा चुका है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को अब तक 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को अब तक 2.83 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

LIC का IPO सोमवार, 9 मई, 2022 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. लोग शेयर खरीद सकें इसके लिए वीकेंड पर भी इसे खोला जायेगा. LIC IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 15 शेयर शामिल हैं. एक आवेदक अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. कंपनी अपने पॉलिसीधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर और रिटेल निवेशकों, एलआईसी कर्मचारियों के लिए 45 रुपये की छूट दे रही है.

0

मालूम हो कि LIC भारत में 65 से अधिक सालों से जीवन बीमा दे रहा है और एक स्थापित ब्रांड वैल्यू के साथ देश का सबसे बड़ा जीवन बीमाकर्ता है.

इसका गठन 1 सितंबर 1956 को 245 निजी जीवन बीमा कंपनियों का विलय और राष्ट्रीयकरण करके 5 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी (initial capital) के साथ किया गया था. LIC अब लगभग 40 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को मैनेज करती है और वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता और देश में सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×