विदेशी बाजारों के मजबूत स्थिति से इस हफ्ते घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स ने सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार के कारोबार के दिन अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया. वहीं, निफ्टी ने हफ्ते के पांचों ट्रेडिंग सेशन में नया शिखर बनाया. आइये मिलते है निफ्टी 50 इंडेक्स के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों से-
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार 31 अगस्त को पहली बार 57,000 के ऊपर बंद हुआ था. और उसके केवल तीन दिन बाद शुक्रवार को सेंसेक्स ने 58,000 का आकड़ा भी पार कर लिया.
श्री सीमेंट (शेयर प्राइस- 30,440.8 | कुल उछाल- 13.17%)-
कोलकाता हेडक्वाटर वाली श्री सीमेंट (Shree Cement) नार्थर्न इंडिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है. अंतिम 12 महीनों में 49% का मुनाफा देने वाले इस सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 109,832 करोड़ रूपये का है. जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च के 799 करोड़ से घटते हुए 630 करोड़ रहा था.
टाइटन कंपनी (शेयर प्राइस- 2019.30 | कुल उछाल- 10.8%)-
टाटा ग्रुप की बैंगलोर हेडक्वार्टर वाली यह कंपनी मुख्य तौर पर लाइफस्टाइल फैशन एक्सेसरीज जैसे घड़ी, ज्वेलरी, इत्यादि बनाती है. 1,79,270 करोड़ के मार्केट कैप वाले टाइटन कंपनी (Titan Company) का शेयर 52 हफ्तों में 70% चढ़ा है. जून तिमाही में इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च के 568 करोड़ की तुलना में गिरते हुए केवल 18 करोड़ रहा.
भारती एयरटेल (शेयर प्राइस- 658.45 | कुल उछाल- 10.64%)-
एयरटेल (Bharti Airtel) टेलीकम्युनिकेशन जगत की प्रमुख कंपनी है. ये भारत के साथ 18 देशों में अपनी सर्विस देती है. कंपनी टाटा ग्रुप के साथ मिलकर इंडिया में 5G नेटवर्क पर काम कर रही है. बीते 1 वर्ष मेंं लगभग 22% का मुनाफा देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3,61,622 करोड़ रुपयों का है. एयरटेल का नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर मेंं मार्च तिमाही के ₹983 करोड़ की तुलना मेंं बढ़ते हुए ₹1436 करोड़ का रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 इंडेक्स में इस हफ्ते 3.7% की उछाल देखी गयी.
एशियन पेंट्स (शेयर प्राइस- 3338.8 | कुल उछाल- 9.94%)-
एशियन पेंट्स (Asian Paints) भारत की सबसे बड़ी तथा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी है. ₹3,20,256 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 68% का रिटर्न दिया है. जून क्वार्टर में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर के 864 करोड़ की तुलना में घटते हुए 576 करोड़ रहा.
आयशर मोटर्स (शेयर प्राइस- 2802.60 | कुल उछाल- 8.79%)
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) नयी दिल्ली आधारित बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी है. कंपनी मोटरसाइकिल और कमर्शियल गाड़ी बनाती है. ₹76,625 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में करीब 25% का रिटर्न दिया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही मेंं मार्च तिमाही के ₹457 करोड़ की तुलना मेंं कम रहते हुए ₹276 करोड़ का रहा.
उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावाबजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑइल, डॉ रेड्डी लैब्स इत्यादि के शेयरों में भी इस अच्छी तेजी रही.
वहीं, दूसरी ओर इस हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिसा और टेक महिंद्रा के शेयर कमजोर हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)