ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm Payments Bank को एक और झटका, CEO सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा

Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने फरवरी में इस्तीफा दे दिया था. अब इसके CEO सुरिंदर चावला ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के CEO सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत वजहों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है. 31 जनवरी को RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई करते हुए डिपॉजिट पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के विजय शेखर शर्मा ने इसी साल फरवरी में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.

सुरिंदर चावला का इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा. आगे चलकर उनकी जगह कौन लेगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक दोनों की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड है. चावला ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) से इस्तीफा ऐसे वक्त पर दिया है जब ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा वाली इस कंपनी पर RBI ने रोक लगा दी है. KYC नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई ने PPBL पर कार्रवाई की है.

पिछले साल ही हुई थी नियुक्ति

पेटीएम पेमेंट्स बैंक कंपनी को RBI से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2023 में सुरिंदर चावला को पेमेंट्स बैंक के MD के रूप में नियुक्त किया गया था. तब इन्होंने सतीश कुमार गुप्ता की जगह ली थी. PPBL में शामिल होने से पहले, चावला RBL बैंक (रत्नाकर बैंक लिमिटेड) के साथ काम कर रहे थे, जहां उन्होंने हेड ऑफ बैंकिंग ब्रांच के रूप में कार्य किया.

विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद कंपनी में एक बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें रिटायर्ड IAS अफसर और बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों को शामिल किया गया है. बैंक के बोर्ड में अब एक स्वतंत्र अध्यक्ष सहित पांच स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं.

RBI ने पेटीएम को कोई राहत नहीं दी है. लेकिन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने पेटीएम के लिये थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPLP) को मंजूरी दे दी है. NPCI के मुताबिक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक के तौर पर काम करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×