ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rakesh JhunJhunwala के निवेश वाले Metro Brands का IPO-कीमत, GMP सारी जरूरी बातें

Metro Brands IPO: इश्यू में प्राइस बैंड ₹485-₹500 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Metro Brands IPO: इंडिया के सबसे बड़े स्पेशलिटी रिटेलर फुटवियर कंपनियों में एक मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (MBL) का आईपीओ शुक्रवार 10 दिसंबर को खुल रहा है. इश्यू मंगलवार 14 दिसंबर को बंद होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली यह कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिये 1367.5 करोड़ रुपये जुटाने के फिराक में है. कंपनी ₹295 करोड़ के फ्रेश शेयर्स जारी करेगी. जबकि, आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹1072.5 करोड़ का है. इतनी रकम के लिए कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक 2.14 करोड़ शेयर बेचेंगे.

0

मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ प्राइस और GMP

इश्यू में प्राइस बैंड ₹485-₹500 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. आप न्यूनतम 30 इक्विटी शेयर (1 बिड लॉट) के लिए बोली लगा सकेंगे. अपर प्राइस बैंड से देखें तो अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15,000 रूपये का खर्चा करना परेगा.

ग्रे मार्केट (Grey Market) में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ₹40 के प्रीमियम पर मिल रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्सक्राइब करें या नहीं?

राकेश झुनझुनवाला समर्थित कंपनी के आईपीओ पर अपनी समीक्षा और 'सब्सक्राइब' रेटिंग देते हुए, चॉइस ब्रोकिंग की रिपोर्ट कहती है-

मेट्रो ब्रांड्स सबसे बड़े फुटवियर खुदरा विक्रेताओं में से एक है, जिसके पास संगठित बाजार में लगभग 3-4% बाजार हिस्सेदारी है और इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी गई है. कंपनी वित्त वर्ष 2000 से लगातार डिविडेंड का भुगतान कर रही है. हम इस इश्यू पर लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी जुटाए गए पैसे से नए स्टोर खोलेगी

इश्यू से जुटाए गए टोटल फण्ड में से कंपनी 225 करोड़ रूपये का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने में खर्च करेगी. ये स्टोर्स "मेट्रो",“मोची”, “Walkway” और “क्रॉक्स'' ब्रांड के तहत खोले जायेंगे.

वर्तमान में कंपनी भारत में 136 सिटीज में 598 स्टोर ऑपरेट कर रही है.

रिटेल निवेशक को मिलेगा इश्यू का 35% हिस्सा-

कुल इश्यू का 50% यानी आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स, 35% रिटेल निवेशक और बाकी का 15% हिस्सा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअलस (HNIs) के लिए रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी का फाइनेंशियल-

कोविड लॉकडाउन के चलते वित्त वर्ष 21 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.62 करोड़ पर पहुंच गया, जोकि वित्त वर्ष 20 में ₹160.57 करोड़ रहा था. हालांकि करंट फाइनेंशियल ईयर 22 की बात करें तो 6 महीने में यानी सितंबर महीने तक कंपनी ने 43.07 करोड़ रूपये का प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष इसी समय अवधि में कंपनी को 43.11 करोड़ का घाटा सहना परा था.

राकेश झुनझुनवाला का भी इस कंपनी में निवेश-

मेट्रो ब्रांड्स में राकेश झुनझुनवाला वाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला तीसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 14.73% हिस्सेदारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×