रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) को खतरनाक बताया. उनके अनुसार क्रिप्टोकरंसी भारत की वित्तीय स्थिरता के लिए बहुत खतरनाक है. हालांकि उन्होंने अपने बयान में 'प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी' शब्द का प्रयोग किया है.
शक्तिरकांत दास ने कहा, “जहां तक क्रिप्टोकरंसी का सवाल है, आरबीआई का रुख बहुत स्पष्ट है. प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी हमारी वित्तीय और आर्थिक स्थिरता के लिए एक बड़ा खतरा है. वे वित्तीय स्थिरता से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए आरबीआई की क्षमता को कमजोर करेंगे."
साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि निवेशकों को यह बताना मेरा कर्तव्य है कि जब वे क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर रहे हों तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने जोखिम पर निवेश कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि आरबीआई अपनी डिजिटल करंसी को पेश करने पर सावधानी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "हम सीबीडीसी पर डेडलाइन नहीं दे सकते. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह बहुत सावधानी से कर रहे हैं. हमें साइबर सुरक्षा और जालसाजी जैसे जोखिमों को ध्यान में रखना होगा. इसलिए हम सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं और कोई समयसीमा नहीं दे सकते."
बता दें कि हाल ही में जब बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने क्रिप्टोकरंसी को टैक्स के दायरे में लाकर उस पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया था तब यह सुर्खियों में आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)