ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप घटा, 64 हजार करोड़ स्वाहा

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का मार्केट कैप बीते सप्ताह 64,219.2 करोड़ रुपये घट गया. आईटी कंपनी TCS को इस दौरान सबसे अधिक नुकसान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
TCS के अलावा ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को भी मार्केट कैप का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़त देखी गई.

पिछले हफ्ते टीसीएस का मार्केट कैप 39,700.2 करोड़ रूपए कम होकर 8,00,196.04 करोड़ रूपए पर आ गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,029.2 करोड़ रूपए कम होकर 3,66,441.16 करोड़ रूपए, इंफोसिस का 5,832.53 करोड़ रूपए गिरकर 3,16,201.41 करोड़ रूपए हो गया.

प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई का मार्केट कैप 3,558.82 करोड़ रूपए गिरकर 2,59,087.06 करोड़ रुपए, एसबीआई का 2,811.25 करोड़ रुपये कम होकर 2,75,904.37 करोड़ रुपए और आईटीसी का 1,287.15 करोड़ रुपए फिसलकर 3,72,172.06 करोड़ रुपए पर आ गया.

वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 25,492.79 करोड़ बढ़कर 6,45,508.46 करोड़ रूपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,888.45 करोड़ बढ़कर 8,91,893.89 करोड़ रूपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 7,654.43 करोड़ की तेजी के साथ 2,70,701.52 करोड़ रूपए और एचडीएफसी का बाजार भाव 6,102.5 करोड़ रूपए चढ़कर 3,46,008.92 करोड़ रूपए पर पहुंच गया.

मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहे. बीते सप्ताह मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 104.07 अंक और 0.26% टूट कर 38,963.26 अंक पर आ गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×