ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल के पहले हफ्ते शेयर बाजार में इन स्टॉक्स का जलवा, 12% तक रिटर्न

रिलायंस, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, ITC, टाइटन कंपनी और नेस्ले ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2021 का पहला हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों के लिए काफी शानदार रहा. बाजार में 2 दिनों की गिरावट के बावजूद ज्यादातर शेयरों ने नेट आधार पर अच्छी तेजी दर्ज की. सेंसेक्स इस हफ्ते पहली बार 48,800 के ऊपर पहुंच गया था जबकि निफ्टी भी 14,300 के ऊपर बंद होने में सफल रहा. आइए जानते है किन 5 शेयरों ने इस अवधि में सर्वाधिक मुनाफा दिया.

पिछले गुरुवार (1 जनवरी) के बंद मूल्य (price) से लेकर 08 जनवरी के क्लोजिंग (closing) प्राइस तक निफ्टी के 50 में कुल 44 शेयरों में साप्ताहिक दृष्टिकोण से उछाल दर्ज की गई. इस हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स में कुल तेजी 2.35% की रही.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंडालको (शेयर प्राइस- 268.20 | कुल उछाल- 12.52%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडायरी कंपनी एल्युमीनियम एवं कॉपर के लिहाज से भारत में बड़ा नाम है. मोतीलाल ओसवाल द्वारा 26 नवंबर को जारी रिकमेन्डेशन में स्टॉक के लिए बाय (Buy) रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 275 रुपये का दिया गया था. 60,253 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस शेयर ने पिछले 1 साल में 29.32% का अच्छा रिटर्न दिया है. हिंडालको का नेट प्रॉफिट सितंबर क्वाटर में जून के -712 करोड़ के मुकाबले बड़े तौर पर सुधरते हुए 387 करोड़ पर पहुंच गया था.

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 713.15 | कुल उछाल- 10.89%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. कोटक सिक्योरिटीज द्वारा रिकमेन्डेशन में इस स्टॉक के लिए 630 रुपये का जो टारगेट प्राइस दिया गया था यह उससे काफी आगे निकल चुका है. पिछले 1 साल में 50.06% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 80,335 करोड़ रुपयों का है. दूसरे क्वॉटर में टाटा मोटर्स का नेट लॉस प्रॉफिट में बदलते हुए जून के -4663 करोड़ की तुलना में 1591 करोड़ रहा.

0

विप्रो (शेयर प्राइस- 430.20 | कुल उछाल- 10.85%)-

बेंगलुरु मुख्यालय वाली विप्रो IT और बिजनेस सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी है. ICICI डायरेक्ट द्वारा दिए गये रिकमेन्डेशन में इस स्टॉक के लिए 435 रूपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. 2,45,873 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 68.84% की बड़ी उछाल देखी गई है. दूसरे क्वॉटर में IT कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए जून के 2408 करोड़ की तुलना में 2485 करोड़ रहा.

आईशर मोटर्स (शेयर प्राइस- 2760.85 | कुल उछाल- 8.58%)-

रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आईशर मोटर्स भारतीय मोटरसाइकिल एवं कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है. ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 2818 रुपयों का है. 75,442 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 38.79% की बड़ी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट सितम्बर क्वाटर में 347 करोड़ रहा जो जून तिमाही में 10 करोड़ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ONGC (शेयर प्राइस- 100.65 | कुल उछाल- 7.99%)-

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यह महारत्न कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑयल एवं गैस उत्पादक कंपनी है. इमके ग्लोबल द्वारा रिकमेन्डेशन में इस स्टॉक के लिए 100 रूपये का जो टारगेट प्राइस दिया गया था, यह उस स्तर को पार कर चुका है. अंतिम 12 महीनों में करीब 18% का घाटा देने वाले इस स्टॉक का मार्केट कैप 1,26,620 करोड़ का है. सितंबर क्वॉटर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून के 1650 करोड़ से सुधरकर 5150 करोड़ पर पहुंच गया.

कुछ पॉपुलर स्टॉक्स जैसे रिलायंस, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, ITC, टाइटन कंपनी और नेस्ले ने नेट आधार पर इस हफ्ते गिरावट दर्ज की.

पांच टॉप स्टॉक्स के अलावा इस हफ्ते कमाई देने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में टेक महिंद्रा, UPL, पावर ग्रिड कॉर्प, श्री सीमेंट, GAIL, ऐक्सिस बैंक, ग्रसिम इत्यादि रहें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×