ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस रिटेल में अब 6,247.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मुबादला

मुबादला का ये रिलायंस की किसी कंपनी में दूसरा निवेश है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो में एक के बाद एक कई निवेश सुनिश्चित करने के बाद अब मुकेश अंबानी का ध्यान रिलायंस रिटेल पर है. हाल ही में फ्यूचर ग्रुप का रिटेल और होलसेल बिजनेस खरीदने वाले रिलायंस रिटेल में अबू धाबी स्थित सॉवरेन निवेशक मुबादला इंवेस्टमेंट कंपनी 6,247.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस ने बताया कि मुबादला 1.40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने बयान में कहा कि वो रिलायंस रिटेल में मुबादला का स्वागत करते हैं.

मुबादला का ये रिलायंस की किसी कंपनी में दूसरा निवेश है. इससे पहले कंपनी ने रिलायंस जियो की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ में खरीदी थी.

वहीं, रिलायंस रिटेल में ये पहला निवेश नहीं है. पिछले महीने अमेरिका स्थित प्राइवेट इक्विटी निवेशक सिल्वर लेक पार्टनर्स ने कंपनी में 1.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदी. इसके बाद सिल्वर लेक के साथी निवेशकों ने भी रिलायंस रिटेल में 1,875 करोड़ का निवेश किया था.

फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल बिजनेस खरीदा

रिलायंस रिटेल ने 29 अगस्त को कहा कि वो फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग बिजनेस को खरीद रही है. इस डील के लिए रिलायंस रिटेल 24,713 करोड़ रुपये चुका रहा है. कंपनी की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि इस डील के साथ हम फ्यूचर ग्रुप के नामी फॉर्मेट और ब्रांड्स को अपना बिजनेस इकोसिस्टम बचाने के लिए एक घर दे रहे हैं.

फ्यूचर ग्रुप इन बिजनेस में शामिल अपनी सभी कंपनियों का विलय करके फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) बनाएगा. फ्यूचर ग्रुप बिग बाजार, FBB, इजीडे, ब्रांड फैक्ट्री जैसे ब्रांड्स चलाता था.

फ्यूचर ग्रुप का रिटेल और होलसेल बिजनेस RRVL की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) को ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस RRVL को ट्रांसफर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×