ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC बैंक के MD&CEO रहे आदित्य पुरी ने कार्लेले ग्रुप जॉइन किया

आदित्य पुरी ने कहा था कि 'अभी तो हम जवान हैं और पिक्चर अभी बाकी है.'

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल में HDFC बैंक में MD और CEO पद से रिटायर होने वाले दिग्गज बैंकर आदित्य पुरी अब कार्लेले ग्रुप में सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. कार्लेले ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि आदित्य पुरी के एशिया से जुड़े निवेश पर सलाह देने में अहम भूमिका निभाएंगे. कुछ दिन पहले क्विंट हिंदी के साथ इंटरव्यू में भी आदित्य पुरी ने कहा था कि 'अभी तो हम जवान हैं और पिक्चर अभी बाकी है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
HDFC बैंक के पूर्व MD और CEO आदित्य पुरी कार्लेले ग्रुप में इन्वेस्टमेंट प्रोफेशनल्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट टीम को भी निवेश के मामलों में सलाह देने का काम करेंगे. कार्लेल ग्रुप एक अमेरिकन मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनी है जो इक्विटी, एसेट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज देने का काम करती है. इस ग्रुप की विशेषज्ञता कॉरपोरेट प्राइवेट इक्विटी, रियल एस्टेट और प्राइवेट क्रेडिट के मामलों में है.
आदित्य पुरी ने 25 सालों बाद देश के चार सबसे बड़े बैंकों में शुमार HDFC बैंक को 26 अक्टूबर को अलविदा कह दिया है. पुरी देश के किसी भी निजी बैंक के सबसे लंबे समय तक हेड रहे हैं. ऐसा कहा जाता था कि आदित्य पुरी की एक महीने की सैलरी 89 लाख रही है, जो कि किसी भी भारतीय बैंक के सीईओ की सबसे ज्यादा सैलरी है.

कोरोना के बाद आर्थिक रिकवरी पर आदित्य पुरी

आदित्य पुरी ने क्विंट हिंदी के साथ इंटरव्यू में कहा था कुछ सेक्टर और इंडस्ट्री अभी भी प्रभावित हैं. हालांकि, काफी बड़े स्तर तक हालात ठीक हैं. मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, स्टील, सीमेंट सभी इंडस्ट्री के नतीजे अच्छे आए हैं. सेमी-अर्बन और रूरल एरिया से डिमांड भी हैं.

जैसे-जैसे लॉकडाउन खुलता जाएगा, स्थिति ठीक होती जाएगी. होटल और एयरलाइन इंडस्ट्री को थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन धीमे-धीमे वो भी ठीक हो जाएगी. मेरे हिसाब से अगले साल की पहली तिमाही तक चीजें प्री-कोविड लेवल पर आ जानी चाहिए.
आदित्य पुरी

मोबाइल नहीं रखते हैं आदित्य पुरी

आज के जमाने में ऐसे कम ही कम लोग है जो बिना फोन रखे प्रोफेशनल जीवन चला सकते हैं. आदित्य पुरी ऐसे ही लोगों में से एक हैं. इसके अलावा काम करने के घंटों को लेकर भी उनका अलग ही नजरिया है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया-

मैंने हमेशा सुबह 9 से शाम 5:30 बजे तक काम किया है. इससे ज्यादा मैंने काम नहीं किया. मोबाइल मैं अभी भी नहीं रखता हूं.
आदित्य पुरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×