ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक के बाद जियो की एक और डील,सिल्वर लेक का 5655 करोड़ का निवेश

पिछले महीने हुई थी फेसबुक से डील

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक के बाद अब एक और अमेरिकी कंपनी- सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया है. रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड यानी आरआईएल ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक अब जियो प्लेटफॉर्म में 5655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.

इस निवेश से जियो प्लेटफार्म की इक्विटी का मूल्य 4.90 लाख करोड़ रुपए और इंटरप्राइज का मूल्य 5.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है और 22 अप्रैल को घोषित फेसबुक के निवेश के इक्विटी वैल्यू की तुलना में यह 12.5 फीसदी प्रीमियम को दर्शाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा,

“सभी भारतीयों के फायदे के लिए भारतीय डिजिटल ईको-सिस्टम के सतत विकास और बदलाव में अहम हिस्सेदार के तौर पर सिल्वर लेक का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है

रिलायंस इंडस्टरीज ने 30 अप्रैल को कहा था कि निवेशकों की तरफ से उसे जोरदार निवेश की पेशकश मिली है और बड़े निवेश जियो प्लेटफॉर्म के लिए आ रहे हैं और फेसबुक के निवेश की तरह अगले महीने नये निवेश की घोषणा की जा सकती है.
सिल्वर लेक दुनिया की अग्रणी प्रौदयोगिकी कंपनियों का अहम साझीदार रही है और इस मामले में इसका रिकॉर्ड बेहतर है. मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रौदयोगिकी और वित्त के क्षेत्र में सिल्वर लेक सम्मानित कंपनियों में शुमार है.

सिल्वर लेक से को-सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर एगॉन डरबन ने कहा, "जियो प्लेटफॉर्म्स दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार है और इसकी अगुवाई एक शक्तिशाली टीम कर रही है जोकि सही मायने में एक साहसिक दर्शन से प्रेरित है" उन्होंने आगे कहा, "इनके पास जो बाजार है उसमें भारी संभावना है, मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो की उनकी टीम का साझेदार बनने में हमें गर्व है और खुशी हो रही है."

0

पिछले महीने हुई थी फेसबुक से डील

इससे पहले 22 अप्रैल को जियो ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी. इस डील के बाद फेसबुक जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है. इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी, उसके लिए भारत इस समय भी सबसे बड़ा बाजार है.

ये भी पढ़ें- मेगाडील से जियो, फेसबुक और आम कंज्यूमर को क्या मिलेगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×