रिलायंस जियो ने भारत में लोगों को फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देकर छह महीने में 10 करोड़ से अघिक ग्राहक बना लिए हैं. फ्री सेवा खत्म होने के बाद इन ग्राहकों को बनाए रखने के लिए 'जियो प्राइम' नाम से नया प्लान लॉन्च किया गया है. कोई भी जियो ग्राहक शुरू में 99 रुपये के भुगतान कर साल भर के लिए जियो प्राइम प्लान से जुड़ सकता है.
टेलीकॉम सेक्टर में देश की दो सबसे बड़ी कंपनी, एयरटेल और वोडाफोन अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए ऑफर लेकर आ रही है.
जानिए जियो प्राइम, एयरटेल और वोडाफोन आपके लिए क्या खास ऑफर लेकर आई है. इस बात का खुद फैसला कीजिए कि कौन सी कंपनी का ऑफर सबसे अच्छा है.
जियो प्राइम
रिलायंस जियो की प्राइम सर्विस का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. प्राइम प्लान में मोबाइल ग्राहकों को 28 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है. जियो ग्राहक को इस प्लान के लिए 99 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और इसके बाद 303 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे.
जियो प्राइम मेंबरशिप
- 1 मार्च से 30 मार्च तक जियो प्राइम के लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं.
- 31 मार्च से पहले 99 रुपये वाले प्राइम प्लान लेने वाले यूजर्स को 303 रुपये प्रति माह पर 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
- एक बार 303 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक को हर दिन 1 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा.
- जियो सिनेमा, म्यूजिक और दूसरी ऐप फीचर्स मार्च 2018 तक फ्री रहेंगी.
जियो ग्राहकों द्वारा 31 मार्च से पहले 303 या 499 रुपये का रिचार्ज कराने पर क्रमश: 201 और 301 रुपये एक्स्ट्रा डेटा बोनस मिलेगा.
एयरटेल 4G
एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 345 रुपये में 28 जीबी डेटा वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में एयरटेल ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा.
एयरटेल भी अपने प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल्स फ्री में उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही प्रतिदिन 1 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है. इस प्लान के तहत 500 एमबी डेटा सुबह और 500 एमबी डेटा रात में मिलेगा.
एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह प्लान 13 मार्च से शुरू होगा. यह भी संभव है कि सभी एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक इस प्लान का लाभ न उठा पाएं.
यह ऑफर उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो 31 मार्च से पहले नए ऑफर का रिचार्ज कराते हैं.
वोडाफोन 4G
रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को यही ऑफर 346 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. लेकिन वोडाफोन का यह ऑफर कुछ ही क्षेत्रों में लागू है.
एयरटेल के मुकाबले वोडाफोन में इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आखिरी तारीख 15 मार्च है. इस तारीख तक रिचार्ज कराने वाले ग्राहक हर महीने 28 जीबी डाटा और फ्री कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)