ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब साथ चलेंगे Hike और एयरटेल पेमेंट बैंक 

इस साझेदारी से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक हो जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैसेजिंग एप हाइक और एयरटेल पेमेंट बैंक ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है. हाइक ने बुधवार को बताया कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है.

इस पार्टनरशिप से हाइक एप इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की पहुंच पेमेंट बैंक की सेवाओं के जरिए भुगतान करने तक हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाइक के पास 10 करोड़ से ज्यादा रिजस्टर्ड एप उपयोगकर्ता हैं. एप ने अपने बयान में कहा, इस साझेदारी के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक हो जाएगी.

हाइक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट पथिक शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी के वॉलेट पर जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला है. उन्होंने आगे कहा कि इस महीने रिचार्ज और पीयर टू पीयर ट्रांजेक्शन जैसी सेवाओं में 50 लाख से ज्यादा लेनदेन किए गए हैं. आगे आने वाले समय में हम इससे और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं.

एयरटेल पेमेंट बैंक के ए गणेश ने कहा, हमारे पोर्टफोलियो में हाइक का वॉलेट के शामिल होना हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रुप में स्थान दिया जाएगा.

एयरटेल पेमेंट बैंक की खासियतें

पेमेंट बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया बैंकों का नया मॉडल है. यह बैंक साधारण बैंक की तरह पैसे डिपोजट कर सकते हैं लेकिन लोन नहीं दे सकते. एयरटेल पेमेंट बैंक बचत खातों पर सवा सात फीसदी ब्याज देता है .

आपको ये जानना जरूरी है कि आप किसी भी पेमेंट बैंक के अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये ही रख सकते हैं, क्योंकि पेमेंट बैंकों को इससे ज्यादा रकम प्रति ग्राहक रखने की अनुमति नहीं है. अगर आप अपने एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से कैश निकालते हैं, तो आपको कुछ चार्ज भी देने होंगे. ये चार्ज उस रकम पर आधारित होगा जो आप निकालना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

एयरटेल पेमेंट से आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×