ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय विक्रेताओं का एक्सपोर्ट 200 करोड़ डॉलर से ज्यादा हुआ: अमेजन

भारतीय एक्सपोर्टर्स का सबसे बड़ा बाजार कहां है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन का भारत के छोटे और मध्यम विक्रेताओं से कुल एक्सपोर्ट 200 करोड़ डॉलर से ज्यादा का हो गया है. ये एक्सपोर्ट कंपनी के ग्लोबल बाजारों तक प्रोडक्ट्स को पहुंचाने वाले एक प्रोग्राम के तहत किया जाता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में अमेजन के दो एग्जीक्यूटिव के जरिए इस बात की जानकारी दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेजन का ‘ग्लोबल सेलिंग’ प्रोग्राम 2015 में भारत में लॉन्च हुआ था. अमेजन के लिए भारत एक अहम बाजार है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बताया है कि प्रोग्राम के जरिए 60,000 से ज्यादा भारतीय विक्रेता 15 अमेजन वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर पाए हैं.  

जनवरी में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने अपनी भारत यात्रा के दौरान कहा था कि कंपनी भारत के छोटे और मध्यम बिजनेसों को डिजिटाइज करने में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. इसके अलावा बेजोस ने कहा था कि 2025 तक अमेजन के 1000 करोड़ डॉलर के भारतीय सामान को एक्सपोर्ट करने की उम्मीद है.

मौजूदा एक्सपोर्ट का आंकड़ा भारत के सामान और सेवाओं के एक्सपोर्ट का एक बहुत छोटा हिस्सा ही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में देश का कुल एक्सपोर्ट करीब 53000 करोड़ डॉलर रहा.

पहले सौ करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने में हमें तीन साल लगे थे, आज हमने अगले सौ करोड़ डॉलर को पार किया है, पिछले 18 महीनों में 100% ग्रोथ हुई है. 
गोपाल पिल्लई, रॉयटर्स से फोन बातचीत में अमेजन इंडिया के सेलर सर्विस के वाइस प्रेजिडेंट 

अमेजन इससे पहले कह चुका है कि उसने छोटे विक्रेताओं को सस्ते लोन दिलाने के लिए भारतीय बैंक से टाईअप किया है.

भारतीय एक्सपोर्टर्स का सबसे बड़ा बाजार कहां है?

अमेजन इंडिया के ग्लोबल ट्रेड हेड अभिजीत कामरा ने बताया कि कंपनी के भारतीय एक्सपोर्टर्स का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है. कामरा ने कहा कि अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे, साइबर मंडे और कंपनी के प्राइम डे जैसे इवेंट बिक्री में बूस्ट देते हैं.

कामरा ने बताया कि कई प्रोडक्ट केटेगरी में एक्सपोर्ट बढ़ा है लेकिन कपड़े, ज्वेलरी, होम आइटम और लेदर प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा बिकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×