अमेरिका की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन को भारत में फूड प्रॉडक्ट्स के खुदरा कारोबार में 50 करोड़ डॉलर के निवेश के प्रस्ताव को जल्द ही सरकारी मंजूरी मिल सकती है. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
बता दें कि ये प्रस्ताव फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) में लंबित है. FIPB को अब खत्म कर दिया गया है. इसलिए, अब डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DIPP) अमेजन की निवेश योजना को जल्दी ही मंजूरी देगा.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक,
FIPB को समाप्त करने के साथ डीआईपीपी इस प्रस्ताव की मंजूरी के बारे में जल्दी घोषणा करेगा.
इससे पहले, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन आने वाला DIPP ने निवेश को मंजूरी दे दी थी और प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिये FIPB के पास भेजा गया था.
सरकार को तीन कंपनियों अमेजन, ग्रोफर्स और बिग बास्केट से खाद्य उत्पादों के खुदरा कारोबार 69.5 करोड़ डालर के निवेश का प्रस्ताव मिला था. अमेजन ने फूड प्रॉडक्ट्स के खुदरा कारोबार में करीब 50 करोड़ डालर के निवेश का प्रस्ताव किया है.
सरकार ने पिछले साल ही देश में विनिर्मित और उत्पादित फूड प्रॉडक्ट्स के लिए ई-कॉमर्स समेत कारोबार के लिये 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी है.
इनपुट: भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)