ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ant Group के IPO को शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने किया सस्पेंड

जैक मा की कंपनी अलीबाबा से जुड़े इस ग्रुप का 35 अरब डॉलर का IPO नए रिकॉर्ड बनाने जा रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की एफिलिएट कंपनी 'एंट ग्रुप' का IPO शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने सस्पेंड कर दिया है. जैक मा की कंपनी अलीबाबा से जुड़े इस ग्रुप का 35 अरब डॉलर का IPO नए रिकॉर्ड बनाने जा रहा था, 5 नवंबर को ही इसे हॉन्ग कॉन्ग में भी लिस्ट होना है.

शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बयान में कहा है कि ग्रुप के रेगुलेटरी सिस्टम में बदलाव होने की वजह से वो लिस्टिंग को सस्पेंड करेगा. एक्सचेंज का कहना है ऐसे बदलाव से एंट ग्रुप कई शर्तों को पूरा करने में नाकाम रह सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPO की खासियत क्या थी?

ये IPO रिटेल निवेशकों से अब तक लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर की मांग देख चुका है, जो कि 2019 में UK की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के करीब है. शंघाई में जहां इस फिनटेक कंपनी के शेयरों की मांग, सप्लाई से 870 गुना तक रही वही हांग कांग में एक ब्रोकरेज कंपनी को कुछ देर के लिए बिडिंग प्रक्रिया रोकनी पड़ी.

कितना बड़ा था ये पब्लिक ऑफर

  • साइज 35 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख 56 हजार करोड़)
  • दिसंबर 2019 में लांच हुए सऊदी अरामको के 29.4 बिलियन डॉलर के IPO से यह करीब 5 बिलियन डॉलर ज्यादा है
  • भारत में लॉन्च हुए IPO के आधार पर बात करें तो पिछले पांच सालों में यहां लांच हुए सभी पब्लिक इशू से बड़ा है
  • सबसे बड़े पब्लिक इशू की सूची में 25 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर एंट ग्रुप की पैरेंट कंपनी अलीबाबा ही है.

क्या करती है एंट फाइनेंशियल?

एंट फाइनेंसियल की अली पे भारत के पेमेंट्स ऐप पेटीएम की तरह ही एक पेमेंट्स कंपनी है, लेकिन यह इसके अतिरिक्त कुछ और महत्वपूर्ण सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है. इसका इस्तेमाल यूटिलिटी बिल, मूवी, टैक्सी, बीमा, कर्ज, संपत्तियों की खरीद-फरोख्त, एक-दूसरे को पैसे भेजने जैसी सेवाओं के लिए किया जा सकता है.

चीन जैसे बड़े बाजार में अली पे की हिस्सेदारी 55% से भी ज्यादा है. कंपनी के प्लेटफार्म पर करीब 80 मिलियन (8 करोड़) बिजनेस रजिस्टर्ड है जबकि अली पे वॉलेट के यूजर्स की संख्या 1 अरब से भी ज्यादा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×