ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी की सबसे ज्यादा मार किसपर, बता रहे ऑटो सेक्टर के ताजा आंकड़े

कॉमर्शियल वाहनों की घटी बिक्री बता रही है कि कारोबार मंदा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में मंदी की मार सबसे ज्यादा किस वर्ग पर पड़ रही है इसके सबूत दिसंबर में ऑटो सेक्टर के नतीजे में मिलते हैं...जिस एक सेगमेंट की बिक्री सबसे ज्यादा गिरी है, वो है दोपहिया वाहनों की बिक्री. दोपहिया वाहनों की बिक्री में दिसंबर के महीने में करीब 17 फीसदी की कमी आई है. इसके अलावा कार और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी अच्छी खासी गिरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16.6 परसेंट की कमी आई है.

  • दिसंबर 2018 12,59,007
  • दिसंबर 2019 10,50,038
0

मोटरसाइकिल बिक्री में 12% की कमी आई है

  • दिसंबर 2018 7,93,042
  • दिसंबर 2019 6,97,819

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 12.32% गिरी है. ये इस बात का सबूत है कि देश में कारोबार अब भी मंदा है. दिसंबर में इस कैटेगरी में सिर्फ 66,622 वाहन बिके हैं.

घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 1.24% गिरी है.

  • दिसंबर 2018 2,35,786
  • दिसंबर 2019 2,38,753
कॉमर्शियल वाहनों की घटी बिक्री बता रही है कि कारोबार मंदा है

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री दिसंबर में 8.4% कम रही

  • दिसंबर 2018 1,55,159
  • दिसंबर 2019 1,42,126
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी कैटेगरी के वाहनों की बिक्री का हिसाब लगाएं तो दिसंबर की बिक्री में 13.08% की कमी आई है.

  • दिसंबर 2018 16,17,398
  • दिसंबर 2019 14,05,776

पूरे साल की बात करें तो पैसेंजर व्हीकल सेंगटमेंट में 12.75 % की गिरावट आई है.  2018 में जहां करीब 34 लाख वाहन बिके वहीं 2019 में करीब 30 लाख वाहन बिके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×