ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटोमेशन खा रहा है आपकी नौकरी, बैंक से आईटी तक कुछ नहीं बचा

यस बैंक ने अपने वर्कफोर्स में 10 फीसदी से ज्यादा की कटौती करने का फैसला किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के करीब ढाई हजार बैंक कर्मचारी ऑटोमेशन के ताजा शिकार बन गए हैं. ये कर्मचारी हैं यस बैंक के, जिसने अपने वर्कफोर्स में 10 फीसदी से ज्यादा की कटौती करने का फैसला किया है. यस बैंक के करीब 21 हजार कर्मचारी हैं और बैंक ने छंटनी की वजह बताई है- खराब परफॉर्मेंस, उनका गैर-जरूरी होता जाना और डिजिटाइजेशन का असर.

ध्यान दें कि अंतिम दो वजहें सिर्फ बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारियों के लिए नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर की सभी कंपनियों में काम कर रहे लोगों के लिए खतरे की घंटी है. इसके पहले एचडीएफसी बैंक ने जून 2016 से लेकर मार्च 2017 तक के नौ महीनों में अपने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. इसकी भी वजहें वही बताई गई थीं, जो आज यस बैंक ने बताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों खत्म हो रही है कर्मचारियों की जरूरत

आखिर जब बैंकों का बिजनेस बढ़ रहा है तो फिर कर्मचारी गैर-जरूरी कैसे होते जा रहे हैं. दरअसल कर्मचारियों को गैर-जरूरी बना रहा है तेजी से बढ़ता ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. इसे आप इस तरह से समझें कि पहले आपको अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए या जमा करने के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत होती थी, आज आप ये काम एटीएम के जरिए कर सकते हैं.

...तो बैंकों के लिए न तो शाखा खोलने की जरूरत है, न वहां किसी क्लर्क को रखने की. उसका काम एक एटीएम लगा देने से हो जाएगा. याद रखिए कि बैंकिंग सिस्टर में जैसे-जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ते जाएंगे, उनके लिए ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरत बढ़ेगी, ह्यूमन इंटरवेंशन या इंसानी दखल की नहीं.

जब कंपनियों में कंप्यूटर और रोबोट वो काम करने लगेंगे, जो आज इंसान कर रहे हैं, तो इंसानों के बजाय मशीनों को प्राथमिकता मिलेगी. कंपनियों का दावा है कि इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ती है, कंपनियों की लागत कम होती है और कस्टमर सर्विस बेहतर होती है.

दुनिया भर में है ऑटोमेशन से नौकरियों पर खतरा

मशीनों से नौकरियों को खतरे की आहट सिर्फ देश में नहीं, पूरी दुनिया में महसूस की जा रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सिटीग्रुप के पूर्व सीईओ विक्रम पंडित ने आशंका जताई है कि टेक्नोलॉजी अगले 5 साल में 30 फीसदी बैंकिंग नौकरियों को खत्म कर सकती है.

बता दें कि मार्च 2016 में खुद सिटीग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसे साल 2025 तक कर्मचारियों की तादाद में 30 फीसदी तक कटौती का अंदाजा है, जिसकी वजह होगी रिटेल बैंकिंग में ऑटोमेशन.

विक्रम पंडित की आशंका तब सही साबित हो गई, जब जर्मनी के डॉएशे बैंक के सीईओ जॉन क्रियान ने कहा कि अगले पांच से दस साल में उनके बैंक में काफी लोग अपनी नौकरी गंवा देंगे.

उन्होंने ये तो नहीं कहा कि ये तादाद क्या हो सकती है, लेकिन जर्मनी के इस बैंक ने करीब 9,000 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई है. 5 साल के अपने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत डॉएशे बैंक दुनिया भर में काम कर रहे अपने करीब एक लाख कर्मचारियों में से 9,000 की छंटनी कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की आईटी कंपनियों पर भी दिखा असर

भारत में आईटी कंपनियों में भी ऑटोमेशन का असर दिखना शुरू हो चुका है. कॉग्निजेंट, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की खबरें इस वित्त वर्ष की शुरुआत से ही आने लगी थीं. लेकिन ऑटोमेशन का झटका यहीं पर रुकता नहीं है. आईटी कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट में 40 फीसदी तक कटौती की भी खबरें हैं. यानी पुरानी नौकरियां तो जा ही रही हैं, नई नौकरियों के मौके भी घटे हैं.

कई सर्वे और रिपोर्ट भी देश के आईटी सेक्टर में जॉब के घटते मौकों की तरफ इशारा कर रहे हैं. सर्विसेज रिसर्च कंपनी एचएफएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2021 तक भारत में आईटी सेक्टर में लोअर स्किल लेवल के करीब 6.40 लाख जॉब खत्म हो जाएंगे. इस दौरान आने वाली नई नौकरियों की तादाद होगी 1.60 लाख. साफ तौर आईटी सेक्टर में बेरोजगार बढ़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्दी निकालना होगा समस्या का समाधान

ऐसा नहीं है कि सरकार को जॉब मार्केट पर ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के असर की चिंता नहीं है. सरकार ने इसी साल 25 अगस्त को 18 सदस्यों की एक टास्क फोर्स बनाई है, जो इस बात का अध्ययन करेगी कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को देश के वर्कफोर्स के साथ जोड़ा जाए.

इसकी अगुवाई आईआईटी, मद्रास में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर कामकोटि विजियांतन कर रहे हैं. इस टास्क फोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंटरप्रेन्‍योर, वैज्ञानिक और सरकारी अफसर भी हैं. उम्मीद है कि टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट में इसी बात को प्राथमिकता देगी कि कैसे देश के सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौती- नए रोजगार पैदा करने- से निपटा जाए. और ये जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है, क्योंकि आने वाले दिनों में यस बैंक में छंटनी जैसी खबरों की तादाद तेजी से बढ़ सकती है.

(धीरज कुमार जाने-माने जर्नलिस्‍ट हैं. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×