शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने लगे हैं. 28 अप्रैल को दो बड़े बैंक एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंकों के नतीजे आए. दोनों बैंकों नतीजे उम्मीद से काफी खराब रहे हैं. एक्सिस बैंक को 1388 करोड़ रुपये का तो वहीं इंडसइंड बैंक का मुनाफा सालाना 16.18% गिरकर 301 करोड़ पर आ गया है. 28 अप्रैल को दो बड़े बैंक एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंकों के नतीजे आए
एक्सिस बैंक के घाटे ने चौंकाया
कोरोना वायरस के संकट के बीच अब एक्सिस बैंक ने दिसंबर मार्च तिमाही के खराब नतीजे पेश किए हैं. एक्सिस बैंक का बैड लोन बढ़ने की वजह से बैंक ने 1388 करोड़ का घाटा रिपोर्ट किया है. वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 1505 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हांलाकि बैंक के लिए राहत की बात ये है कि बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई में इजाफा हुआ है. चौथी तिमाही एक्सिस बैंक का NII 19% बढ़कर 6,808 करोड़ हो गई है. बैंक की प्रोवीजनिंग तेजी से बढ़ी है. पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले इस बार प्रोविजनिंग करीब तीन गुना बढ़ गई है.
एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमिताभ चौधरी का कहना है कि-
हमने अपने कॉरपोरेट पोर्टफोलियो पर जोरदार स्ट्रेस टेस्ट किया है और हम नेशनल लॉकडाउन के परिणामों को देख रहे हैं. हमने इस बार ज्यादा प्रोवीजनिंग की है. आगे हमें वेट एंड वॉच वाली स्थिति में समझना होगा कि प्रोवीजनिंग की जरूरत कैसे पूरी होती है.अमिताभ चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO,एक्सिस बैंक
इंडसइंड बैंक का मुनाफा 16% गिरा
दिसंबर मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 16% गिरकर 301 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की एसेट क्वालिटी गिरी है. वहीं बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 2.45% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं इंडसइंड बैंक की भी ब्याज से कमाई बढ़ी है. बैंक का NII 44.62% बढ़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)