ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजीम प्रेमजी ने साल 2020 में दिया हर दिन औसतन ₹22 करोड़ का दान

कोरोना संकट के दौरान विप्रो फाउंडेशन ने 1125 करोड़ रुपये का दान दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी 2020 की सबसे ज्यादा दान देने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर आए हैं. उन्होंने कुल 7,904 करोड़ रुपये का दान दिया है, इस हिसाब से प्रतिदिन उन्होंने औसतन 22 करोड़ रुपये दान दिया है. भारत में सबसे ज्यादा दान देने वालों की ये लिस्ट ह्यूरुन इंडिया (Hurun India Philanthropy List 2020) ने बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1 अप्रैल को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, विप्रो और विप्रो एंटरप्राइजेज ने वादा किया था कि वो कोरोना वायरस संकट में 1125 करोड़ रुपये का दान देंगे. कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत विप्रो के सालाना खर्च में इस बार ये खर्च भी शामिल रहा.

मिंट की खबर के मुताबिक ह्यूरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद का कहना है कि- 'भारतीय दानदाताओं में अजीज प्रेमजी एक आदर्श की तरह हैं और ये दूसरे लोगों को भी दान देने को लेकर प्रेरित करते रहते हैं.'

HCL टेक्नोलॉजी के शिव नादर दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में HCL टेक्नोलॉजी के शिव नादर दूसरे नंबर पर आए हैं. नादर ने लोगों के भले के लिए 795 करोड़ रुपये का दान दिया है.

रिलायंस इंडिया के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 458 करोड़ रुपये का दान दिया है. रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना संकट के बाद पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये का दान देने और हर मुख्यमंत्री के रिलीफ फंड में 5-5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था.

हारुन इंडिया ने बताया है कि दानदाताओं की पूंजी की गणना 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच की गई.
0

बिन्नी बंसल लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा दानदाता

बिन्नी बंसल ऐसे पहले दानदाता रहे जिन्होंने 40 साल से कम की उम्र में ही इस लिस्ट में जगह बनाई है. दानदाता लिस्ट के मुताबिक करीब 21 ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने 5 करोड़ या उससे ज्यादा दान दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×