ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bank Holidays in July 2022: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक,चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in July 2022: इस महीने सप्ताहिक अवकाश के अलावा 07 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bank Holidays in July 2022: जुलाई का महीना शुरू होने वाला हैं, बैंकों के लिहाज से इस महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ होने जा रही हैं. उसके बाद भी जुलाई महीने में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. जुलाई माह में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले है. इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक कैलेंडर के अनुसार, इस महीने सप्ताहिक अवकाश के अलावा 07 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई माह में कौन-कौन से त्योहार

जुलाई महीने में बैंकों की पहली छुट्टी पहली तारीख को ही रथ यात्रा/कंग यात्रा के मौके पर होगी. हालांकि यह छुट्टी पूरे देश में नहीं होगी. इस दिन सिर्फ भुवनेश्वर और इम्फाल सर्किल के बैंक बंद रहेंगे.

इस दिन ओडिशा और मणिपुर के सभी सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, को-ओपरेटिव और रीजनल बैंक बंद रहेंगे. जुलाई महीने में बैंकों की दूसरी छुट्टी पहले ही सप्ताह में 03 तारीख को होगी. इस दिन रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 01 जुलाई: रथ यात्रा/कंग यात्रा (भुवनेश्वर/इम्फाल)

  • 03 जुलाई: रविवार

  • 07 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला)

  • 09 जुलाई: दूसरा शनिवार/बकरीद

  • 11 जुलाई: ईद-उल-अधा (पूरे देश में)

  • 13 जुलाई: भानू जयंती (गंगटोक)

  • 14 जुलाई: बेह दिएनख्लाम (शिलॉन्ग)

  • 16 जुलाई: हरेला (देहरादून)

  • 17 जुलाई: रविवार

  • 23 जुलाई: चौथा शनिवार

  • 24 जुलाई: रविवार

  • 26 जुलाई: केर पूजा (अगरतला)

  • 31 जुलाई: रविवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×