ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bank Holiday In March: मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays March: बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bank Holidays In March 2024: मार्च 2024 में बैंकों की कई दिन छुट्टियां रहने वाली हैं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट जारी कर दी हैं. अगर आपको मार्च महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो समय रहते उस काम को निपटा लें. दरअसल, होली (Holi), गुड फ्राइडे (Good Firday) समेत कई अन्य त्योहारों की वजह से मार्च में 14 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा, यानी बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In March) रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि मार्च महीने के दौरान देश भर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो.

Bank Holidays March 2024: मार्च 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां

  • 1 मार्च 2024: चापचार कुट के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 3 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 8 मार्च 2024: महाशिवरात्रि/शिवरात्रि के दिन त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 9 मार्च 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 10 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 17 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 22 मार्च 2024: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 23 मार्च 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 मार्च 2024: होली /धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 26 मार्च 2024: याओसांग दूसरा दिन/होली याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 27 मार्च 2024: मार्च को होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.

  • 29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 31 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×