ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL में 20 हजार की छंटनी का डर, 30 हजार पहले ही हटाए गए-यूनियन

बीएसएनएल ने बीते एक साल से कॉट्रैक्ट पर काम करने वाले वर्कर्स को सैलरी भी नहीं दी है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के 20 हजार कांट्रैक्ट कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 30 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. यहां तक कि बीएसएनएल ने बीते एक साल से कॉट्रैक्ट पर काम करने वाले वर्कर्स को सैलरी भी नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएल कर्मचारी संघ ने कंपनी के अध्यक्ष वी के पुरवार को भेजे लेटर में कहा कि कंपनी की वित्तीय हालात बेहद खराब है, इसलिए काम करना मुश्किल हो रहा है. यूनियन ने ये भी बताया कि पिछले 14 महीनों से मजदूरी का पेमेंट नहीं होने की वजह से 13 कॉंट्रैक्ट वकर्स ने खुदकुशी तक कर ली है.

बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के महासचिव पी अभिमन्यु के मुताबिक इस प्रक्रिया में करीब 30,000 कांटैक्ट पर काम करने वाले मजदूरों को पहले ही घर भेज दिया गया है. अब इस नए आदेश से 20,000 से अधिक कांट्रेक्ट वर्कर नौकरी गंवा देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×