भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL के 20 हजार कांट्रैक्ट कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 30 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. यहां तक कि बीएसएनएल ने बीते एक साल से कॉट्रैक्ट पर काम करने वाले वर्कर्स को सैलरी भी नहीं दी है.
बीएसएल कर्मचारी संघ ने कंपनी के अध्यक्ष वी के पुरवार को भेजे लेटर में कहा कि कंपनी की वित्तीय हालात बेहद खराब है, इसलिए काम करना मुश्किल हो रहा है. यूनियन ने ये भी बताया कि पिछले 14 महीनों से मजदूरी का पेमेंट नहीं होने की वजह से 13 कॉंट्रैक्ट वकर्स ने खुदकुशी तक कर ली है.
बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के महासचिव पी अभिमन्यु के मुताबिक इस प्रक्रिया में करीब 30,000 कांटैक्ट पर काम करने वाले मजदूरों को पहले ही घर भेज दिया गया है. अब इस नए आदेश से 20,000 से अधिक कांट्रेक्ट वर्कर नौकरी गंवा देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)