वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2018-19 का बजट पेश कर दिया. सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट पर अपनी अलग-अलग राय रखी है. जानिए किस नेता ने क्या कहा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “बजट में कुछ भी नया नहीं है. लोगों के अनुकूल बजट नहीं है. वित्तमंत्री ने बेरोजगारी के बारे में कुछ बात नहीं की. मध्यम और लघु क्षेत्र के लोग अभी भी पीड़ित हैं.”
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “ये बजट एक नया भारत बनाने वाला है. ये भारत के युवाओं, किसानों, महिलाओं और शहरों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए है. ये एक मजबूत बजट है.”
केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने कहा, ''वित्तमंत्री के 1 घंटा 45 मिनट के भाषण में 1 घंटा गरीब लोगों के लिए था. ये सच में ऐतिहासिक है. इस वजह से विपक्ष निराशावादी बन गया है.''
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''इस बार का बजट बहुत ही शानदार रहा. इसमें गरीबों, किसानों और आदिवासियों के लिए अधिक फायदों की बात कही गई थी. ये बजट भारत को दुनियाभर में आर्थिक ताकत बनाएगा.”
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''देश के गरीबों, गांव, किसानों, बुजर्गों को ध्यान में रखकर बेहतरीन योजनाएं बनाई गई हैं. प्रधानमंत्री को अभिनंदन और वित्तमंत्री को बहुत बहुत बधाई.''
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''ये एक ऐतिहासिक बजट है. 10 करोड़ परिवारों के लिए 5 लाख रुपये का मेडिकल बीमा एक बहुत बड़ी पहल है.''
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, ''वित्तमंत्री ने किसानों के लिए सुधार करने की काफी कोशिश की है, लेकिन किसानों और ग्रामीण लोगों की समस्याएं बहुत बड़ी हैं. ये उपाय उनके लिए पर्याप्त नहीं हैं.''
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती के बारे में कई ऐलान किए गए हैं. 10 करोड़ गरीब परिवारों को फायदा पहुंचाने के लिए नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम एक बड़ी पहल है. मैं सरकार को बधाई देता हूं.''
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ''सरकार ने किसानों और समाज में हाशिए पर आए लोगों को लुभाने की कोशिश की, लेकिन ये अपर्याप्त है और इसकी टाइमिंग भी ठीक नहीं है.''
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''यह एक संतुलित बजट है, जो समाज के हर एक वर्ग के व्यक्ति के लिए है. बजट में खासकर किसानों और गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है. अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री जेटली को बधाई देता हूं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)