ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2020: इनकम टैक्स घटाना क्यों जरूरी? बता रहे हैं बसंत माहेश्वरी

इकनॉमी की हालत सुधारने के लिए क्या करना चाहिए और शेयर बाजार की दुनिया की सरकार से क्या उम्मीदें हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दू प्रीतम

केंद्रीय बजट 2020 संसद में 1 फरवरी को पेश होगा और सरकार का ये बहीखाता तय करेगा कि आपकी जेब में खर्च करने के लिए कितने पैसे होंगे. टैक्सपेयर्स, कंज्यूमर, कारोबार, निवेशक सब बजट में क्या हो सकता है ये जानने के लिए बेकरार है. इस सरकार को इकनॉमी की हालत सुधारने के लिए क्या करना चाहिए और शेयर बाजार की दुनिया को सरकार से क्या उम्मीदें हैं, दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी ने यहां समझाने की कोशिश की है.

बसंत माहेश्वरी से बातचीत -

आम तौर पर हर बजट में हमारे जैसे कमेंटेटर कहते हैं कि ये मेक और ब्रेक बजट साबित हो सकता है. हालांकि ये घिसी पीटी लाइन है लेकिन इस बार के लिए ये लाइन सही में सटीक बैठती है. अगर राजनीति में अपनी दावेदारी साबित करनी है तो इकनॉमी में सुधार इसका एक जरिया बन सकता है. 2024 की बात करें तो हमें दो से ढाई साल इकनॉमी को  पटरी पर लाने के लिए लग जाएंगे.

सरकार क्या कर सकती है?

अब वो जमाना नहीं रहा कि हमारा फिस्कल डेफिसिट 3.3 रहे या फिर 3.4 रहे. तो आईएमएफ ये कहेगा या वर्ल्ड बैंक ये बोलेगा. अमेरिका जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा अर्थशास्त्री दिए हैं. वो फिस्कल डेफिसिटी की चिंता कभी नहीं करता  है. क्यों कि डॉलर इंटरनेशनल करेंसी है.

अगर आपके घर में कोई बीमार पड़ गया हो तो आप ये नहीं सोचेंगे कि उधार पर लेकर इलाज करें या अपने पैसे करें. सरकार को आमदनी और खर्चे को एक साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए. आमतौर पर ऐसा करते  हैं लेकिन अभी इकनॉमी को एक छलांग लगाने की जरूरत है.

पर्सनल इनकम टैक्स क्यों जरूरी है?

आम आदमी जो 24 घंटे मेहनत करता है. वो सोचता है कि जिस कंपनी के लिए मैं काम कर रहा हूं वो 25 परसेंट टैक्स दे और मैं यहां काम कर रहा हूं मैं उससे ज्यादा टैक्स दे रहा हूं.  ये तो होना ही चाहिए, बाजार भी इसकी उम्मीद  लगाए हुए है.

LTCG टैक्स का क्या होगा?

दूसरा मोर्चा है LTCG टैक्स. ये लगाने के दो साल बाद तक सरकार को इससे कोई खासा फायदा नहीं हुआ, उलटा इससे मार्केट की वेल्थ खराब हुई है. अगर मेरा पोर्टपोलिया 20 लाख से घटकर 15 लाख हो जाता है. तो मैं अपनी जेब से ज्यादा खर्च नहीं करता हूं. मुझे लगता है मैं पैसे गंवा रहा हूं. लोगों का अगर निवेश किया हुआ पैसा अच्छा रहेगा तो लोग खर्च करना शुरू करेंगे.

शेयर बाजार के नजरिए से DDT अहम

डीडीटी मतलब डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स. आजकल कंपनियां डीडीटी के डर से डिविडेंड ही नहीं देती हैं. ऐसा पैसा कंपनियों में ब्लॉक पड़ा है. इस पर सरकार को गौर करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×