ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2020: टैक्स के मोर्चे पर वित्त मंत्री क्या तोहफे दे सकती हैं?

सरकार पर्सनल इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनियन बजट 2020 आने वाली 1 फरवरी को संसद में पेश होने वाला है. हर बार की तरह इस बार के बजट से भी इनकॉमी के तमाम सेक्टर को अलग-अलग उम्मीदें हैं. लेकिन अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी कड़ी होती है नौकरीपेशा मिडिलक्लास आदमी. इस वर्ग को एक तो सीमित सैलरी मिलती है लेकिन उसमें से भी टैक्स कटने का डर हमेशा सताए रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऐसे लोग इसकी जुगत में लगे रहे हैं कैसे टैक्स बच जाए. जब भी बजट आता है ऐसे लोगों को सरकार से उम्मीद रहती है कि सरकार इनकम टैक्स घटाए. इनकम टैक्स न भी घटाए तो कम से कम टैक्स में ही छूट बढ़ाए, निवेश पर छूट, लोन पर छूट, घर खरीदने पर छूट वगैरह वगैरह.

तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं बजट 2020 में सरकार टैक्स के मोर्चे पर क्या बड़े ऐलान कर सकती है. आपकी जेब पर क्या होगा बजट का असर. कॉरपोरेट सर्विसेज देने वाली संस्था KPMG ने टैक्स के मोर्चे पर उम्मीदें बताईं है

  • इस बजट में डिविडेंट डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स यानि डीडीटी में कटौती या फिर डीडीटी लगाए जाने के तरीके में बदलाव देखने को मिल सकता है.
  • सरकार पर्सनल इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है या फिर वर्ग विशेष के लिए टैक्स रेट में बदलाव कर सकती है.
  • सरकार मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स के तहत भी कुछ बदलाव ला सकती है. मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स को लगाने की प्रक्रिया में बदलाव हो सकता है .
  • विदेशी कंपनियों पर लगने वाले टैक्स में भी बजट 2020 में राहत की उम्मीद है. अभी विदेश कंपनियों पर लगने वाले टैक्स में कटौती के साथ LLP (लिमिडेट लाइबिलिटी पार्टनर्शिप) के तहत घरेलू कंपनियों पर लगने वाले टैक्स में कटौती हो सकती है.
  • सरकार विदेशी कंपनियों औस प्राइसिंग के मुद्दों को सुलझाने के लिए बजट में कुछ नए तरीके इजाद कर सकती है.
  • बजट 2020 में सरकार कैपिटल गेन्स टैक्स के प्रावधानों को सरल बनाने की घोषणा कर सकती है. इसमें कैपिटल गेन्स टैक्स को भाषा के स्तर पर आसान बनाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×