(Union Budget 2023 से जुड़े सवाल? 3 फरवरी को राघव बहल के साथ हमारी विशेष चर्चा में मिलेंगे सवालों के जवाब. शामिल होने के लिए द क्विंट मेंबर बनें)
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश कर दिया है. बजट में आम लोगों के लिए भी कई ऐलान किए गए हैं. मुफ्त खाद्यान योजना को एक साल तक बढाने से लेकर, रेलवे के लिए बड़े पैकेज का ऐलान किया गया है, वहीं इनकम टैक्स के स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं.
7 लाख तक की आय टैक्स-फ्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को राहत देते हुए व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी.
एक साल के लिए बढा मुफ्त खाद्यान योजना
एक साल के लिए सभी अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना लागू किया जाएगा. ये योजना पिछले साल दिसंबर में बंद कर दी गई थी, लेकिन इसे एक साल के लिए फिर से बढाने का फैसला किया गया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.
रेलवे को लेकर ऐलान
वित्तमंत्री ने रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया है. जो 2013-2014 से 9 गुना ज्यादा है. वहीं नई वंदे भारत ट्रेनों, रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण और अन्य सहित प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगा. रेलवे द्वारा अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने की संभावना है. वित्त वर्ष 23 में 2.5 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स (बजट अनुमान) के साथ पिछले चार सालों में इसमें लगातार वृद्धि देखी गई है, जो कि पिछले चार सालों की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है. बड
PM आवास योजना के बजट में इजाफा
बजट भाषण में पीएम आवास योजना के बजट में 66 प्रतिशत के इजाफे का ऐलान किया गया है, अब यह 79,000 करोड़ रुपये हो गया है. केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगी.
कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए फंड की घोषणा
सरकार युवाओं को कृषि क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए एग्रीकल्चरल एक्सिलेटर फंड की स्थापना की जाएगी. गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. सीतारमण ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत की जाएगी. युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर भी खोले जाएंगे.
वहीं वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)