ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अप्रैल से क्या बदला? LPG से लेकर दवा और वाहन के रेट बदले- आपकी जेब पर कितना असर?

1st April 2024 new rules: 1 अप्रैल को बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कामों के कारण दो हजार रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 अप्रैल (1st April) से कई नियमों में बदलाव हो गया है, जिसका असर आम आदमी के दैनिका जीवन और जेब दोनों पर पड़ेगा. एलीपी सिलेंडर से लेकर दवा और वाहन के दामों पर भी असर पड़ा है. आइए जानते हैं किन-किन चीजों में बदलाव हुआ है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

LPG के दाम घटे

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में भी बदलाव हुआ है. सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक कम हुए हैं. दिल्ली में अब LPG की कीमत 30.54 रुपये सस्ता होकर 1764.50 रुपये पहुंच गए हैं. कोलकाता में 32 रुपये रेट कम हुआ है, जिसके बाद सिलेंडर 1879 रुपये में मिलेगा. मुंबई में रेट 31.50 रुपये कम होकर अब 1717.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. चेन्नई में 30.50 रुपये सस्ता होकर 1930 रुपये हो गया है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं हुई है.

दवा के रेट बढ़े

पेनकिलर , एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं सहित आवश्यक दवाओं की कीमतों में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो गई है. दवा मूल्य निर्धारण नियामक ने थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) में वार्षिक परिवर्तन के अनुरूप, आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) के तहत दवाओं की कीमतों में 0.0055% के सालाना बढ़ोतरी की घोषणा की है.

EPFO के नियम में बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आपके फंड बैलेंस के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसफर सिस्टम लागू किया है यानी नई नौकरी ज्वाइन करने पर आपको मैन्युअल पैसा ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं करना होगा. EPFO ऑटोमेटिकली आपके पीएफ बैलेंस को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.

दो हजार रुपये का नोट नहीं बदलेगा

1 अप्रैल को दो हजार रुपये के नोट नहीं बदला जाएगा. दरअसल, बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कामों के कारण दो हजार रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे. हालांकि, 2 अप्रैल से नोट बदलने की सुविधा दोबारा शुरू हो जाएगी.

NPS: टू फैक्टर ऑथन्टिकेशन

PFRDA राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करेगा. इस सिस्टम में पासवर्ड के जरिए सीआरए सिस्टम तक पहुंचने के लिए टू फैक्टर आधार आधारित ऑथन्टिकेशन शामिल है.

0

ई-वाहन को सब्सिडी नहीं

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई फेम-2 योजना को सरकार ने आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. नए नियम के मुताबिक, 1 अप्रैल से योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

टोयोटा के वाहनों के रेट में बढ़ोतरी

1 अप्रैल से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कुछ वाहनों के दाम बढ़ गये हैं. कपंनी ने कीमतों में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

किआ वाहन के रेट बढ़े

किआ इंडिया के वाहन के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ गये हैं. इस साल कंपनी ने पहली बार वाहन के रेट बढ़ाने का फैसला किया है.

क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

यस बैंक के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से एक कैलेंडर तिमाही में 10 हजार या उससे ज्‍यादा खर्च वालों के लिए कंप्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंस एक्‍सेस उपलब्‍ध होगा. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत तिमाही में 35 हजार या उससे ज्‍यादा खर्च करने पर हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस की सुविधा होगी.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 20 अप्रैल से पेट्रोल, बीमा, और गोल्‍ड पर खर्च के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा.

OLA मनी वॉलेट

ओला मनी ने कहा कि वह हर महीने अधिकतम 10,000 रुपये के वॉलेट लोड प्रतिबंध के साथ पूरी तरह से छोटे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट वॉलेट सेवाओं पर जा रहा है.

फास्‍टैग KYC

31 मार्च 2024 तक जिसने फास्टैग केवाईसी को अपडेट नहीं करवाया है, उसे 1 अप्रैल से फास्‍टैग यूज करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×