ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क और जेफ बेजोस से आगे निकले अडानी,संपत्ति में 49 डॉलर की बढ़ोतरी- रिपोर्ट

M3M Hurun Global Rich List में कहा गया कि अडानी की संपत्ति दुनिया के टॉप 3 अरबपतियों से अधिक है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है. यह दुनिया के टॉप 3 अरबपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति से अधिक है. बुधवार, 16 मार्च को 2022 की M3M Hurun Global Rich List में इस बात का जिक्र किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने हुए हैं, जिनकी संपत्ति में हर साल 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Ports-To-Energy Conglomerate Adani Group के हेड अडानी दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी संपत्ति 153 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 81 अरब डॉलर हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में कहा गया है कि पिछले 10 सालों में जहां अंबानी की संपत्ति 400 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं अडानी की संपत्ति में 1,830 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

HCL के शिव नादर 28 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला 26 बिलियन अमरीकी डालर और स्टील मैग्नेट लक्ष्मी एन मित्तल 25 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.

अडानी ने कमाया सबसे ज्यादा लाभ

M3M Hurun Global Rich List ने एक बयान में कहा कि 59 वर्षीय गौतम अडानी 2022 की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर का इजाफा किया है. अडानी की कुल संपत्ति में हुई बढ़ोतरी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट जैसे बड़ो अरबपतियों से ज्यादा है.

0
रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी Adani Green की लिस्टिंग के बाद, उनकी संपत्ति 2020 में 17 बिलियन डॉलर से लगभग पांच गुना बढ़कर 81 बिलियन डॉलर हो गई.

2021 में अंबानी की संपत्ति में 20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 2022 की M3M Hurun Global Rich List में सबसे धनी नए प्रवेशक नायका (Nykaa) के फाउंडर फाल्गुनी नायर हैं, जिनकी संपत्ति 7.6 बिलियन डॉलर है.

बयान में कहा गया है कि इस लिस्ट में 2,557 कंपनियों और 69 देशों के 3,381 अरबपतियों को शामिल किया गया है.

एमडी और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत अरबपतियों की संख्या के आधार पर तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने अपनी संपत्ति में कम से कम एक अरब डॉलर का इजाफा करने में कामयाबी हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले 10 सालों में, भारतीय अरबपतियों ने अपनी संचयी संपत्ति में लगभग 700 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है. यह स्विट्जरलैंड के सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है और संयुक्त अरब अमीरात के सकल घरेलू उत्पाद का दोगुना है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत में अरपतियों की संख्या दुनिया की आबादी का 18 फीसदी और दुनिया के अरबपतियों का 8 फीसदी है, जो पांच साल पहले 4.9 फीसदी था.

1,133 चीनी अरबपतियों और 716 अमेरिकियों की तुलना में भारत में 215 अरबपति हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×