ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon को अंतरिम राहत, रिलायंस-फ्यूचर डील पर रोक

सिंगापुर स्थित मध्यस्थता अदालत ने इस मामले में क्या कहा?

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन को अपने पार्टनर फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ रविवार को एक राहत मिली, जब सिंगापुर स्थित एक मध्यस्थता अदालत ने अंतरिम आदेश में फ्यूचर ग्रुप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 24,713 करोड़ रुपये में अपना खुदरा कारोबार बेचने से रोक लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले में मध्यस्थ वीके राजा ने अमेजन के पक्ष में अंतरिम फैसला सुनाया है. उन्होंने फ्यूचर ग्रुप को फिलहाल डील रोकने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में मध्यस्थता अदालत आखिरी फैसला नहीं करती, तब तक डील नहीं की जा सकती.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमेजन के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, ‘‘हम आपातकालीन मध्यस्थ के फैसले का स्वागत करते हैं. हम इस आदेश के लिए आभारी हैं, जो सभी अपेक्षित राहत देता है. हम मध्यस्थता प्रक्रिया के तेजी से पूरे होने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल और किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप के बीच अगस्त में डील हुई थी.

फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस एसेट रिलायंस को बेचने की डील की थी. इस डील को लेकर अमेजन का आरोप है कि फ्यूचर ग्रुप ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने मध्यस्थता अदालत के अंतरिम आदेश के बाद कहा है कि उसका इरादा फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौते को लेकर अपने अधिकारों को सुनिश्चित करने का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×