भारत की ओर से अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद वहां के बादाम निर्यातकों में खलबली मच गई है. एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से कहा है कि वह पीएम नरेंद्र के साथ बातचीत में बादाम पर बढ़े हुए टैरिफ का मु्ददा जरूर उठाएं. माइक पोम्पियो अगले सप्ताह भारत आ रहे हैं.
भारत ने अमेरिकी सेब,बादाम और अखरोट पर बढ़ा दिया है टैरिफ
भारत ने अमेरिका की ओर से इसके स्टील और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट पर टैरिफ के जवाब में बादाम, सेब, दाल और अखरोट समेत 28 प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है. इससे भारत में ये प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे. भारत अमेरिकी बादाम और सेब का सबसे बड़ा खरीदार है.
अमेरिकी सांसद जोश हार्डर ने एक चिट्ठी लिख कर पोम्पियो से कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान बादाम पर टैरिफ बढ़ाने का मामला उठाएं और इसमें छूट हासिल करने की कोशिश करें. हार्डर का जिला अमेरिका का सबसे बड़ा बादाम उत्पादक क्षेत्र है. भारत अमेरिकी बादाम का सबसे बड़ा आयातक है.
भारत अमेरिकी बादाम का सबसे बड़ा बाजार
हार्डर ने लिखा है कि भारत कैलोफोर्निया बादाम का बड़ा बजार है. चीन से अमेरिका के ट्रेड वॉर को देखते हुए भारतीय बाजार की अहमियत और बढ़ गई है. उम्मीद है कि भारत के साथ टैरिफ का मामला जल्द सुलझ जाएगा. कैलिफोर्निया की ओर से जिन कृषि उत्पादों का सबसे ज्यादा निर्यात होता है उनमें सबसे ऊपर बादाम हैं. अमेरिका हर साल भारत को 455 करोड़ का बादाम निर्यात करता है. हार्डर ने चिट्ठी में कहा है कि पोम्पियो मोदी से अपनी मुलाकात में अमेरिकी बादाम निर्यातकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
पोम्पियो 25 से 27 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे. पोम्पियो का यह दौरा जापान के ओसाका में जी-20 समिट से इतर मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले हो रही है. दोनों की मुलाकात 28-29 जून को हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)