मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एनएफटी (NFT) कलेक्शन नीलामी के पहले दिन ही भारत में 5,20,000 डॉलर की उच्चतम बोली तक पहुंच गया. अमिताभ बच्चन का यह रिकॉर्ड अब तक का सबसे सफल कलेक्शन साबित हो रहा है, क्योंकि उनके 'मधुशाला' एनएफटी कलेक्शन को भारत में पहले दिन 4,20,000 डॉलर की सबसे अधिक रकम की बोली लगायी गयी है.
अभी इसमें दो दिन और बचा है, और प्रशंसकों की बोली लगाने का दौर अभी जारी है.
मधुशाला में उनके पिता की कविताओं का संग्रह है, जो अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड की गई हैं.
अमिताभ बच्चन की NFT में क्या-क्या है शामिल?
अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेटावेवर्स और डिजिटलीकरण की दुनिया में, एनएफटी ने कनेक्टिविटी के एक नए दायरे और मेरे प्रशंसकों के साथ एक नए तरीके से जुड़ने का अवसर खोल दिया है.
उन्होंने कहा कि एनएफटी दर्शकों को मेरे जीवन के दुर्लभ और संजोए हुए पलों को देखने का मौका देगा, जिसमें मेरी फिल्मों की कहानियां, मधुशाला का पाठ, कुछ पिछली कहानियां और मेरी फिल्मों के कई मूमेंट्स शामिल हैं.
इसके अलावा, नीलामी में उनकी अच्छी फिल्मों के सात ऑटोग्राफ वाले पोस्टर और एनएफटी आर्ट और पोस्टर कलेक्शन के आधा दर्जन संग्रह भी शामिल हैं, जिन पर पहले दिन एक लाख डॉलर से अधिक की बोलियां लगायी गयी हैं.
नीलामी की एक अनूठी विशेषता "Loot Box" है, जिसकी कीमत 10 डॉलर है. इस बॉक्स के प्रत्येक खरीदार को एनएफटी कलेक्शन से एक सुनिश्चित आर्ट पीस मिलेगी. लूट बॉक्स, 2 नवंबर को शाम 7 बजे शुरू है, जिसमें 5000 संग्रहणीय वस्तुओं को सम्मिलित किया गया है. इसके लिए 3 लाख से अधिक फैन्स ने ग्लोबली साइन-अप किया है.
यह विशेष प्रकार की एनएफटी नीलामी, BeyondLife.club पर होस्ट की जा रही है, जो Guardian Link द्वारा संचालित एनएफटी के लिए भारत के सबसे बड़े डी-सेंट्रलाइज्ड ब्रांडेड मार्केटप्लेस में से एक है. नीलामी 1 नवंबर को शुरू हुई, जो 4 नवंबर को बंद होगी.
इस बीच, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी एनएफटी क्षेत्र में कदम रखा है.
सनी ने अपने एनएफटी का काम जारी रखा है. मिंटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से डिजिटल कला एथेरियम ब्लॉकचैन का एक हिस्सा बन जाती है, जो एक सार्वजनिक अपरिवर्तनीय और टेम्पर-प्रूफ पब्लिक लेजर है.
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने दो महीने पहले अपने डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित करने के लिए एनएफटी के साथ अपने कनेक्श की खबरों पर सहमति जताई. इसके साथ ही वो एनएफटी शुरू करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
एनएफटी (NFT) क्या है?
नॉन-फंजीबल टोकन (NFT) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से वर्चुअल तरीके से लेन-देन किया जाता है. अर्थव्यवस्था में नॉन-फंजीबल तकनीक उस व्यवस्था को कहा जाता है, जिसका लेने-देन फिजिकल रूप से ना किया जा सके.
ऐसी यूनिक चीजें, जिसकी रकम बहुत बड़ी होती है और उनकी एक्चुअल कीमत तय करना मुश्किल होता है, इन वस्तुओं को एनएफटी के जरिए खरीदा-बेंचा जाता है. इसमें घर, कोई विशेष तरह की पेंटिंग, कोई कम्पोजीशन या वीडियो तमाम तरह की चीजें हो सकती हैं.
इन तमाम तरह की वस्तुओं के बदले में डिजिटल टोकन दिए जाते हैं, इन डिजिटल टोकन्स को ही एनएफटी कहा जाता है.
एनएफटी एक डिजिटल संपत्ति होती है, जिसे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से मैनेज किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)