कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश के छोटे से लेकर बड़े इंडस्ट्री सब दांव पर लगे हुए हैं, जहां एक ओर सभी लोगों महामारी और लॉकडाउन से परेशान हैं. वहीं, सभी को आनेवाले कल की भी चिंता सता रही है. इसी चिंता को लेकर नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के प्रेसिडेंट अनुराग कटारिया ने क्विंट से बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री सरकार से क्या चाहती है.
अनुराग कटारिया ने कहा, कोरोना वायरस की वजह से सभी इंडस्ट्री प्रभावित हुई है पूरे विश्व के साथ-साथ भारत भी इससे अछूता नहीं है. रेस्तरां इडसंट्री पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि रेस्तरां इंडस्ट्री का सालाना टर्न ओवर करीब सवा 4 लाख करोड़ रुपये के आसपास है और इस बिजनेस में करीब 73 लाख लोगों को रोजगार देते हैं. ऐसे में सरकार के पास हमने अपनी परेशानियों को लेकर कुछ मांग रखी है.
कर्मचारियों और सप्लायरों की देखरेख के लिए क्या करना होगा
कटारिया ने कहा, हमारी सबसे पहली परेशानी है हमारे अपने लोग जो हमारे कर्मचारी हैं और छोटे सप्लायर हैं. उनकी देखरेख हम कैसे करें. इसके लिए सरकार से हमने एक वैंटिलेटर सपोर्ट के तौर पर कहा है कि वह इनके खर्चों को माफ करें और हमारे लिए एक लोन मोराटोरियम दें.
'रिटेल लोन माफ किया जाना चाहिए'
कटारिया बताया कि, उन्होंने सरकार से ये भी कहा है कि, वह इन लोगों के होम लोन, गाड़ी लोन और पर्सनल लोन जैसे रिटेल लोन को कुछ दिन के लिए माफ कर दिया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ESIC फंड को इस्तेमाल करने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है. ये फंड करीब 90 हजार करोड़ का है जिसे हमारे पैसे से ही बनाया गया है. ऐसे में ESIC के तहत कवर लोगों को इससे कुछ पैसा मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा,
सरकार ने पीएफ के पैसे को निकालने का अच्छा कदम उठाया है लेकिन अभी जो निकालने की निर्धारित राशि 75 हजार है उसे 3 लाख तक कर देना चाहिए.
'इडंस्ट्री को दोबारा शुरू करने के लिए क्या है जरूरी'
अनुराग कटारिया ने कहा कि कोविड-19 के बाद जो युग आएगा उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. लेकिन जो भी युग हो वह आज से बिल्कुल अलग होगा और बड़ा चैलेंजिंग होगा. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए पूरानी सर्तों पर व्यापार करना मुश्किल है. क्योंकि अभी जो पैसे हैं उन्हें हम कर्मचारियों और सप्लायर पर खर्च कर रहे हैं और जब बिजनेस शुरू किया जाएगा तो उस वक्त पैसा हमारे पास नहीं बचेगा. इसके लिए सरकार को हमें एक सॉफ्ट लोन का प्रावधान करना चाहिए, जिसमें ब्याज दर कम हो.
कटारिया ने कहा कि आने वाले युग को नया आयाम देने के लिए कई नई पॉलिशि की भी जरूरत होगी. अभी जो भी सरकार कर रही है वह महामारी से बचने के लिए है लेकिन आनेवाले समय में कारोबार को जिंदा रखने के लिए हमें अभी से ही काम करना शुरू करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)