ADVERTISEMENTREMOVE AD

मई की तुलना में बढ़ीं ऑटो सेल्स, पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट

आर्थिक गतिविधियों की बहाली के साथ (महीने-दर-महीने) बिक्री में बढ़ोतरी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में आर्थिक गतिविधियों की बहाली के बीच जून में ऑटो और टू-व्हीलर कंपनियों की (महीने-दर-महीने) बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले बिक्री में तेज गिरावट आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंग्रेजी अखबार द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इंडस्ट्री का अनुमान है कि मई 2020 में 36,697 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 116,449 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इसके साथ ही यात्री वाहन थोक बिक्री पिछले साल जून में दर्ज 239,137 यूनिट्स के लगभग आधे वॉल्यूम तक पहुंच गई.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जून में कुल बिक्री 54 फीसदी घटकर 57,428 वाहन रह गई, जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने 1,24,708 वाहन बेचे थे. कंपनी की घरेलू बिक्री की बात करें तो जून में यह 53.7 फीसदी घटकर 53,139 यूनिट्स की रही. यह आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 यूनिट्स था. वहीं, मई में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 13,888 वाहन थी.

हुंदै मोटर्स की घरेलू बिक्री भी पिछले साल के मुकाबले जून में घटकर 21,320 इकाई रही. यह जून 2019 में 42,007 वाहन थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 फीसदी गिरकर 3,866 वाहन रही, पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 यूनिट थी. इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 55 फीसदी घटकर 19,358 वाहन रही, पिछले साल कंपनी ने जून में 42,547 वाहन की बिक्री की थी.

जून में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की (पिछले साल के मुकाबले) बिक्री 26.88 फीसदी घटकर 4,50,744 वाहन रही. हालांकि मई के मुकाबले कंपनी की बिक्री में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने जून 2019 में 6,16,526 वाहनों की बिक्री की थी, मई 2020 में यह आंकड़ा 1,12,682 वाहन था.

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जून में 33.2 फीसदी गिरकर 1,98,387 वाहन रही. जून 2019 में कंपनी ने 2,97,102 वाहन की बिक्री की थी. बता दें कि यह कंपनी तिपहिया वाहनों का भी मैन्युफैक्चरिंग करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×