ADVERTISEMENTREMOVE AD

AXIS BANK छोड़ेंगी सीईओ शिखा शर्मा, बोर्ड से टर्म घटाने की गुजारिश

एक्सिस बैंक  के बोर्ड ने सीईओ शिखा शर्मा को बैंक छोड़ने की मंजूरी दी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा ने बोर्ड से अपना कार्यकाल घटाने के लिए कहा है. वह दिसंबर 2018 तक ही इस पद पर रहना चाहती हैं. बोर्ड ने उनकी यह गुजारिश मंजूर कर ली है. जुलाई 2017 में उनका कार्यकाल खत्म होने के काफी पहले ही उन्हें और तीन साल के लिए बैंक का सीईओ नियुक्त किया था. उनका नया टर्म 1 जून, 2018 से शुरू होनेवाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखा शर्मा ने जून में ही अपना पद छोड़ने का मन बनाया था. लेकिन बोर्ड से मशविरे के बाद उन्होंने इस साल दिसंबर में बैंक छोड़ने का मन बनाया है ताकि कामकाज के स्मूद ट्रांजिशन में कोई दिक्कत न आए. एक्सिस बैंक का बोर्ड नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा.

पिछले साल ही छोड़ने का मन बनाया था

इस मामले के जानकार एक दूसरे शख्स ने बताया कि शिखा शर्मा ने पिछले साल ही यह कर बैंक छोड़ने का इरादा जताया था कि उन्हें एक्सिस से बाहर ज्यादा वेतन पर नई भूमिका मिल रही है. लेकिन बैंक ने उन्हें एक्सिस में बने रहने लिए मना लिया. हालांकि आरबीआई की ओर से उनकी दोबारा नियुक्ति को मंजूरी में देरी की वजह से शिखा दोबारा बोर्ड में इस आवेदन के साथ आईं कि उनकी छुट्टी मंजूर की जाए. आखिरकार बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी और उन्हें नए सीईओ की नियुक्ति तक पद पर बने रहने को कहा.

पिछले साल एक्सिस बैंक ने इगॉन झेंडर को कंस्लटेंट के तौर पर नियुक्त किया था. उन्हें नए सीईओ की पहचान करनी थी. शुरुआती खोजबीन के बाद आखिरकर शिखा शर्मा को ही दोबारा नियुक्त करने का फैसला किया गया. शिखा की दोबारा नियुक्ति से पहले कहा जा रहा था कि जून 2018 में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और वह इस पद पर आगे नहीं रहेंगी. लेकिन उन्हें दोबारा बहाल कर बोर्ड ने यह अनिश्चितता खत्म कर दी थी. हालांकि अब शिखा शर्मा ने खुद ही बैंक से अलग होने का फैसला किया है.

इनपुट - ब्लूमबर्ग क्विंट

ये भी पढ़ें - चंदा कोचर पर ICICI बोर्ड बंटा,CEO की कुर्सी खाली करने का दबाव बढ़ा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×