ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 1.42% और नैस्डैक कम्पोजिट करीब 2.5% लुढ़का.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: कल वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को शेयर बाजार लगातार पांचवे दिन हरे निशान में बंद हुआ था. बाजार में हुए काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बाजार हल्के बढ़त के साथ सेटल होने में कामयाब रहा. BSE सेंसेक्स (Sensex) 85.26 अंक ऊपर 61,235.30 पर और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 45.50 अंक बढ़कर 18,257.80 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान मानते हैं अगर निफ्टी 18,200 के नीचे आता है तो मार्केट में कुछ प्रॉफिटबुकिंग देखने को मिल सकती है और इसके 18,140-18,100 के स्तर पर पहुंचने की संभावना अधिक है. हालांकि जब तक निफ्टी 18,200 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक अपट्रेंड जारी रहेगा और ये ऊपर की तरफ 18,300-18,350 के स्तर तक जाता दिख सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 2% नीचे ट्रेड कर रहा है. हांगकांग, ताइवान, साउथ कोरिया और चीन के मार्केट में 0.79% से 1.37% तक की गिरावट देखने को मिल रही है.

अमेरिका के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 1.42% और नैस्डैक कम्पोजिट करीब 2.5% लुढ़का. डाउ जोन्स में भी लगभग आधे परसेंट की कमजोरी रही.

0
सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.28% या 51.5 प्वांइट की गिरावट के साथ 18,249 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 14 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 18,190.34 और उसके नीचे 18,122.87 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,298.73 और 18,339.67 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से 1,390.85 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 1,065.32 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Mindtree: मिडकैप IT कंपनी माइंडट्री ने दिसंबर 2021 तिमाही में 437.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि सितंबर तिमाही में कंपनी को हुए 398.9 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू 2,586.2 करोड़ से बढ़कर 2,750 करोड़ रुपये हो गया क्वार्टर ऑन क्वार्टर (QoQ).

Vikas Lifecare: कंपनी ने जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस में 75% हिस्सेदारी ली.

Titan: दिसंबर क्वार्टर में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 4.02% किया. इससे पहले सितंबर तिमाही में उनके पास कंपनी का 3.80% हिस्सा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

14 जनवरी को एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, आशीर्वाद कैपिटल, गुजरात होटल्स, इंडोकेम, इन्फोमीडिया प्रेस, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज, रेफनॉल रेजिन एंड केमिकल्स, स्पेस इनक्यूबट्रिक्स टेक्नोलॉजीज, स्वस्ति विनायक आर्ट एंड हेरिटेज कॉर्पोरेशन, और स्वस्ति विनायक सिंथेटिक्स के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

14 जनवरी को फाइन आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी मिल्स और IRIS बिजनेस सर्विसेज की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×