ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की इकनॉमी में रिकॉर्ड उछाल,2021 की पहली तिमाही में 18.3% ग्रोथ

चीन की इकनॉमी में ग्रोथ के साल-दर-साल आधारित आंकड़े जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन की अर्थव्यवस्था में 2021 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड उछाल आया है. शुक्रवार को जारी नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर चीन की जीडीपी विकास दर पहली तिमाही में 18.3 फीसदी दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 1993 में पहली बार आंकड़े पब्लिश होने के बाद से यह किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा विकास दर है.

NBS की प्रवक्ता लियु आइहुआ के मुताबिक, यह तेज उछाल आंशिक रूप से "अतुलनीय कारकों जैसे कि पिछले साल के लो बेस आंकड़े और काम के दिनों में बढ़ोतरी की वजह से आया."

हालांकि, उन्होंने माना कि तिमाही-दर-तिमाही आधारित ग्रोथ ने धीमी रिकवरी का प्रदर्शन किया है.

कोरोना वायरस महामारी के बीच, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (चीन) 2020 में अकेली ऐसी बड़ी इकनॉमी थी, जिसमें विकास देखा गया था. चीन की अर्थव्यवस्था को उसकी औद्योगिक गतिविधियों और कोरोना काल में उम्मीद से ज्यादा अच्छे निर्यात की वजह से मजबूती मिली.

2020 की पहली तिमाही में चीन की जीडीपी दर -6.8 फीसदी दर्ज की गई थी. हालांकि इसके बाद उसमें तेजी से रिकवरी आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×