कीमतों को लेकर मचे घमासान और कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़ी चिंताओं के बीच शुक्रवार को कच्चे तेल में चार फीसदी तक की तेजी रही. हालांकि, यह अभी भी एक दशक से ज्यादा की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की राह पर बढ़ रहा है.
कच्चे तेल के कारोबार में शुक्रवार को भी उथल-पुथल जारी रही. शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट दोनों के वायदा भाव में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, एशियाई बाजारों में मध्याह्न कारोबार में दोनों की चाल में सुधार हुआ.
वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट चार फीसदी चढ़कर 33 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 3.9 फीसदी उछलकर 34.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
2008 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
शेयर बाजारों में तेजी तब आई जब अमेरिका की सेना ने इराक में हवाई हमले शुरू किए. इससे कच्चे तेल को मजबूती मिली. एशियाई शेयर बाजारों के गिरावट से उबरने और यूरोपीय शेयर बाजारों की ठोस शुरुआत से भी कच्चे तेल को समर्थन मिला.
हालांकि, साप्ताहिक आधार पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में अभी भी 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट बनी हुई है. यह 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड में सप्ताह के दौरान करीब 25 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.
कच्चा तेल के बड़े उत्पादक सऊदी अरब और रूस के बीच आपूर्ति सीमित करने को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद दोनों देशों में विवाद शुरू हो गए. इसके बाद सऊदी अरब ने जानबूझकर कच्चा तेल की कीमतें गिराने के लिए उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने की घोषणा कर दी. संयुक्त अरब अमीरात ने भी सऊदी अरब का साथ देते हुए उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने की बात की. इससे कच्चा तेल की कीमतें भरभरा गयीं और इनमें तीस फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)