ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dogecoin: एलन मस्क के ‘SNL’ में क्या कहने पर 28% टूटी ये करेंसी?

Dogecoin ने केवल 4 महीनों में ही निवेशकों के लिए 18000% का मुनाफा बनाया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल में बड़ी उछाल के कारण सुर्खियां बटोर रही क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin ने अब निवेशकों को झटका दिया है. केवल कुछ घंटों में ही इस करेंसी के भाव में करीब 28% की बड़ी गिरावट देखी गई है. एलन मस्क द्वारा कॉमेडी शो सैटरडे नाइट लाइव (SNL) कार्यक्रम में इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कही गई बात को कीमतों में कमी की वजह माना जा रहा है. आइए समझते हैं Dogecoin के भाव में इस बदलाव को-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर बनाकर हुआ धड़ाम

Dogecoin की उछाल ने सबको हैरत में डाल दिया था. साल की शुरुआत में .4 सेंट से शुरू करने वाला यह क्रिप्टोकरेंसी 8 मई को 73 सेंट से ज्यादा का हो चुका था. इस तरह Dogecoin ने केवल 4 महीनों में ही निवेशकों के लिए 18000% का मुनाफा बनाया. बड़ी उछाल के कारण इस करेंसी को कई जानकारों द्वारा बबल में माना जा रहा था. एलन मस्क द्वारा SNL में Dogecoin के जिक्र से होने से संभावित फायदों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों ने इसकी जमकर खरीदारी की थी. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. कार्यक्रम के पहले Dogecoin की कीमत करीब 65 सेंट थी. शो के खत्म होने के बाद यह तेजी से 28% कमजोर होते हुए 46 सेंट तक आ गया.

एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा:

एलन मस्क दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के साथ ही Dogecoin के भी खुले तौर पर समर्थक रहे हैं. मस्क के ट्वीट ने कई बार Dogecoin की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस बार सैटरडे नाइट लाइव में भी मस्क से इस क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन वाले बयान की उम्मीद थी. मस्क की मां ने शो पर कहा कि वो मदर्स डे गिफ्ट को लेकर उत्साहित है और उम्मीद करती हैं कि यह Dogecoin नहीं होगा. मस्क ने इसका जबाब देते हुए कहा 'इट इज' यानी गिफ्ट Dogecoin ही है.

शो के दौरान Dogecoin के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने इसे करेंसी का भविष्य बताया. इस जबाब के बाद माइकल ची ने सवाल किया तो क्या ये हसल (संघर्ष) है? मस्क ने इसका हां में जवाब दिया और हंसने लगे. Dogecoin कीमतों में गिरावट इसका 'hustle' कहे जाने को ही माना जा रहा है.

इस शो पर आने से पहले भी मस्क ने ट्वीट किया था कि क्रिप्टोकरेंसी में भविष्य दिखता है, लेकिन प्लीज ध्यान से निवेश करें. यही से इस मीम आधारित क्रिप्टो की कीमतों में कमी आना शुरु हो गयी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों इतनी तेजी से चढ़ा था Dogecoin:

Dogecoin की कीमतों में तेजी के पीछे कई वजहें अहम हैं. साल की शुरुआत में जहां यह करेंसी मुख्य तौर पर एलन मस्क के ट्वीट द्वारा समर्थन से चढ़ रही थी. वहीं बीते महीने क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस की लिस्टिंग ने बिटकॉइन, के साथ ही Dogecoin को भी उछाल दी थी.

हालिया तेजी के पीछे एक बार फिर एलन मस्क का अहम योगदान रहा था. मस्क से सैटरडे नाइट लाइव शो में Dogecoin को लेकर पॉजिटिव जिक्र की उम्मीद थी. इससे कीमतों में उछाल आ सकने की संभावना से खरीदारी में तेजी देखी गई थी. कुछ नए एक्सचेंज पर लिस्टिंग ने भी इसकी तेजी से बढ़ती कीमतों में योगदान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dogecoin को अच्छे से जानिए:

बिटकॉइन, इथीरियम, बाइनेंस कॉइन, की तरह ही Dogecoin भी एक क्रिप्टोकरेंसी है. क्रिप्टोकरेंसी की खूबी है कि यह किसी सरकार, संस्था या व्यक्ति के हाथों में केंद्रित नहीं रहती.

Dogecoin की शुरुआत 2013 में IBM के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस (Billy Markus) और जैक्सन पामर (Jackson Palmer) द्वारा मजाक के तौर की गई थी. यह उस समय तेजी से आ रही नई फ्रॉड क्रिप्टोकरेंसी पर एक तरह का कटाक्ष था. इसी वजह से Dogecoin का नाम और लोगो भी एक प्रचलित मीम 'शीबा इनु' से लिया गया था. Dogecoin के सर्कुलेशन को लेकर बिटकॉइन की तरह कोई ऊपरी सीमा नहीं है. बिटकॉइन की संख्या 21 मिलियन से ज्यादा नहीं हो सकती, जबकि पहले से ही 100 बिलियन से ज्यादा Dogecoin मार्केट में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×