ADVERTISEMENTREMOVE AD

PF पर ब्याज दर बढ़कर हुआ 8.25%, करीब 7 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा

EPF Interest Rate Hike: पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में EPF खातों की आय में 17.39 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने नौकरी-पेशा वालों को तोहफा दिया है. बोर्ड ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के वर्ष 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों में ब्याज दर को बढ़ाने का ऐलान किया है. EPF खातों पर फिलहाल ब्याज दर 8.15 फीसदी के हिसाब से मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया है. केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) की अध्यक्षता में बोर्ड ने ये फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्याज दर बढ़कर 8.25 प्रतिशत हुआ

शनिवार, 10 फरवरी केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने केन्द्रीय श्रम मंंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 2023-24 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है. नया ब्याज दर 8.25 प्रतिशत की दर से प्रभावी होगा. पहले 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर से लोगों को फायदा मिल रहा था.

बोर्ड की बैठक के बाद केन्द्रीय श्रममंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा,

"यह कदम भारत के कार्यबल के लिए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक कदम है."

वित्त मंत्रालय की मंजूरी बाद मिलेगा लाभ

केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने ग्राहकों के खातों में नये ब्याज दर को जमा करेगा.

आधिकारिक बयान में कहा गया है, “बोर्ड ने ईपीएफ सदस्यों के खातों में लगभग 1,07,000 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि पर 1,07,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक आय राशि के वितरण की सिफारिश की है. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 91,151.66 करोड़ रुपये था.

करीब 7 करोड़ कामगारों को फायदा

बोर्ड ने बताया कि ईपीएफ खातों की आय में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में EPF खातों की आय में 17.39 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. जबकि खातों के मूल राशि में 17.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह सदस्यों के लिए स्वस्थ वित्तीय प्रदर्शन और संभावित रूप से मजबूत रिटर्न का सुझाव देता है. कहा जा रहा है कि इस बढ़ोतरी से करीब 7 करोड़ काम करने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×