ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए इनकम-टैक्स पोर्टल की खामियों का हो समाधान: इन्फोसिस से सीतारमण 

Nirmala Sitharaman ने नए पोर्टल में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर समीक्षा बैठक की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस से कहा कि आयकर विभाग के नए पोर्टल में आ रही खामियों को तुरंत दूर किया जाए. आयकर विभाग का नया ई-पोर्टल इन्फोसिस ने ही तैयार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि पिछला आईटीआर देखने, इलेक्ट्रॉनिक- प्रक्रिया बढ़ाने सहित पांच तकनीकी खामियों का एक हफ्ते के अंदर समाधान होने की उम्मीद है.

सीतारमण ने नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.

आयकर विभाग का यह नया पोर्टल www.incometax.gov.in सात जून को शुरू किया गया, लेकिन उसी दिन से इसमें कई तरह की खामियां सामने आई हैं. इसमें लॉगइन का समय ज्यादा लग रहा है, आधार सत्यापन के लिए ओटीपी जारी करने में समस्या खड़ी हो रही है और पिछले सालों के आयकर रिटर्न भी इसमें उपलब्ध नहीं हो रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्व सचिव तरुण बजाज, सीबीडीटी चेयरमैन जगन्नाथ माहपात्र और वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे. इस दौरान इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ नए आयकर ई-पोर्टल में आ रही दिक्कतों को लेकर बिंदुवार विचार विमर्श किया गया.

बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, वित्त मंत्री ने इन्फोसिस को आयकर पोर्टल को ज्यादा व्यवहारिक और सरल बनाने को कहा. सीतरमण ने नए पोर्टल में यूजर्स के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पोर्टल से करदाताओं को बेहतर अनुभव मिलना चाहिए.

बैठक के दौरान इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव के साथ कंपनी के अन्य अधिकारियों ने विभिन्न पक्षों की ओर से उठाए गए मुद्दों को नोट किया. उन्होंने पोर्टल के कामकाज में आ रहे तकनीकी मुद्दों को स्वीकार करते हुए उनके समाधान के लिए की जा रही कोशिशों और ताजा स्थिति के बारे में बताया. 

इन्फोसिस ने बाकी बचे तकनीकी मुद्दों के बारे में सरकार को आश्वस्त किया कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है और काम पूरा होने को लेकर संभावित समयसीमा की जानकारी दी.

(PTI के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×