Gold Price Today 4 October 2021: सोना-चांदी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहा है. सोना आज 46500 के ऊपर खुलकर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 60500 के ऊपर खुलकर कारोबार कर रही है.
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 46600 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज 60700 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.
विदेशी बाजार में भाव
वैश्विक बाजारों में दो सत्रों के नुकसान के बाद डॉलर के स्थिर होने से सोना थोड़ा नीचे 1,759 डॉलर प्रति औंस आया.
आर्थिक वृद्धि धीमी होने की आशंकाओं के बीच सोने के व्यापारी सप्ताह के अंत में अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों पर नजर रखेंगे.
जानें अलग-अलग शहरों में रेट
हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.
24 Carat (24K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 47880 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 46500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 49730 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 48580 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47480 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47480 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 47480 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47430 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 47030 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 47950 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 46500 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47480 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
22 Carat (22K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 43890 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 45500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 45570 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 45880 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 43520 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 43520 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 43520 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 44310 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 44230 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 44790 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 45500 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 43520 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)