गूगल (Google) भारत में दो प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनियों में निवेश करने की योजना में है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 34,000 करोड़ का निवेश कर चुका इंटरनेट जायंट अब उसके प्रतिद्वंदी एयरटेल (Airtel) में भी 'कई हजार करोड़ का निवेश' कर सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गूगल 'पिछले एक साल से' भारती एयरटेल के साथ 'बातचीत' कर रहा है. रिपोर्ट का कहना है कि बातचीत 'एडवांस्ड स्टेज' पर है और डील बड़ी हो सकती है.
दोनों कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव और उनकी लीगल टीम समझौते की बारीकियों पर काम कर रहे हैं. TOI का कहना है कि गूगल और एयरटेल ने अभी इस डील पर कुछ कहा नहीं है.
डील से एयरटेल को मिलेगी राहत
अगर गूगल के साथ डील पक्की हो जाती है तो ये सुनील मित्तल के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर होगी. एयरटेल को संकट में चल रहे टेलीकॉम सेक्टर में जियो से कड़ा मुकाबला मिल रहा है.
मुकेश अंबानी ने जियो लाकर टेलीकॉम सेक्टर का वित्तीय मॉडल हिला दिया था. वॉइस कॉल को फ्री बनाकर और इंटरनेट बहुत सस्ते दाम पर देकर जियो ने एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया.
फिर सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाये के मुद्दे पर फैसला आने से भी एयरटेल पर वित्तीय दबाव पड़ा. हाल ही में कोर्ट ने वीडियोकॉन के AGR बकाये मामले में केंद्र सरकार को एयरटेल की बैंक गारंटी तीन हफ्ते तक न बेचने का निर्देश दिया था.
एयरटेल पर जून अंत तक 1.6 लाख करोड़ का कर्ज था. 29 अगस्त को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होगी. एयरटेल पैसे जुटाने की कोशिश में लगा है ताकि AGR बकाया चुकाया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)