ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 से GST नियमों में बदलाव, बिना नोटिस वसूली को पहुंच सकते हैं अधिकारी

1 जनवरी से लागू किए जाएंगे नए नियम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए साल 2022 के 1 जनवरी से जीएसटी (GST) से संबंधित कानूनों में सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है, जिसके बाद कुछ मामलों में वसूली करने वाले अधिकारी व्यापारियों से बिना किसी नोटिस के जीएसटी वसूली करने पहुंच सकते हैं.

नए नियमों के मुताबिक अगर फॉर्म में दिखाया गया टैक्स इनवॉइस में दिखाए गए चालान से कम है, तो जीएसटी अधिकारी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ कदम उठा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार को जारी एक गैजेट अधिसूचना के मुताबिक फाइनेंस एक्ट-2021 में शामिल किए गए नियम 1 जनवरी, 2022 से लागू होंगे.

जीएसटी सिस्टम के तहत दो प्रकार के रिटर्न GSTR-1 और GSTR-3B हैं. अगर कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रूपए से अधिक है तो हर महीने कंपनी को रिटर्न भरना होता है.

पहला रिटर्न GSTR-1 है, जो बिक्री की इनवॉइस से संबंधित है और दूसरा GSTR-3B जीएसटी देने के सारांश से संबंधित है.

GSTR-1 ट्रांजैक्शन के अगले महीने की 11 तारीख तक फाइल करना होगा और GSTR-3B अगले महीने की 20 तारीख तक फाइल किया जाएगा.

5 करोड़ रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले लोग चाहें तो तिमाही रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

वसूली से पहले नहीं आएगा नोटिस

नए नियमों के मुताबिक अगर किसी ने GSTR-1 में 1 करोड़ रुपये के चालान की सूचना दी है, लेकिन GSTR-3B में केवल 1 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन दिखाया गया है, तो सरकार 99 लाख रूपए पर जीएसटी की वसूली करने के लिए अधिकारियों को भेज सकती है.

गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे मामलों में वसूली से पहले सरकार की तरफ किसी भी प्रकार की नोटिस नहीं भेजी जाएगी.

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने बताया कि अब ऐसे मामलों में सरकार केवल यह कहेगी कि आपने कभी टैक्स नहीं भरा, इसिलए आपको अपनी बात कहने के लिए मौका या किसी भी तरह की नोटिस दिए जाने की आवश्यकता नहीं है.

सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के लागू होने के बाद सरकार ब्याज और जुर्माने के साथ टैक्स भरने के लिए कह सकती है.
मोहन कुमार, सीनियर पार्टनर, एएमआरजी एंड एसोसिएट्स
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लबों पर पैसों पर भी लागू होगी जीएसटी

नए साल से लागू हो रहे नियम में क्लबों पर भी कुछ प्रावधान किए गए हैं. अगर क्लबों के मेंबर्स से कलेक्ट किया गया पैसा चैरिटी के अलावा किसी अन्य तरह के कामों में प्रयोग किया जाता है, तो उस पर भी जीएसटी देना होगा.

मोहन कुमार ने कहा कि क्लबों द्वारा एकत्र किए गए पैसों पर जीएसटी लगाया जाना चाहिए या नहीं, इस पर अग्रिम निर्णय के लिए तमाम तरह की अथॉरिटीज के ढेर सारे विचार हैं.

जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अगर विक्रेता नए साल से अपने फॉर्म GSTR-1 में खरीदारों को नहीं मेंशन करता है तो वो ट्रांजैक्शन के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×