ADVERTISEMENTREMOVE AD

Duplicate Pan Card Download: पैन कार्ड खोने पर ऐसे बनवाएं नया

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई और दोबारा प्रिंट करवाने के लिए Duplicate PAN Card application form डाउनलोड करें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड, इनकम टैक्स संबंधी सभी कामों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है. ये आपके पहचान पत्र की तरह भी काम करता है. Pan Card पर 10 अंकों का नंबर लिखा होता है, जिसकी जरूरत फाइनेंस संबंधी काम के लिए होती है.

सभी करदाताओं के लिए पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है, तो आप डुप्लीकेट पैन कार्ड भी निकलवा सकते हैं. डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने, पैन कार्ड को दोबारा प्रिंट करवाने के लिए आपको Duplicate PAN Card Application form डाउनलोड करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Duplicate PAN Card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • एड्रेस प्रूफ
  • आईडी प्रूफ
  • डिजिटल सिग्‍नेचर
  • जन्‍मतिथि का प्रूफ
  • डिजिटल फोटो
0

Download Online: डुप्लीकेट PAN Card के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की पैन सर्विस यूनिट वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html पर जाएं.
  • होम पेज के नीचे जाएं, यहां आपको Apply for Changes Or Correction in PAN Data (for DSC users) का सेक्शन दिखेगा, वहां Individual के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • सेलेक्ट पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा. यहां आपके सामने Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data का फॉर्म आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें.
  • इसी फॉर्म में आपसे आपकी डिजिटल फोटो, साइन और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगे, उन्हें ध्यान से अपलोड करें.
  • आखिरी में पेमेंट करने के बाद आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा.
  • भुगतान करने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट रिसिप्‍ट मिलेगी. इससे आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • एकनॉलेजमेंट रिसिप्‍ट का प्रिंट आउट निकलवा लें और इस पर साइन और फोटो लगाएं. रिसिप्ट को आईडी कार्ड, मौजूदा पैन कार्ड के प्रमाण, फोटो आईडी, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ और डिमांड ड्राफ्ट (अगर ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया है तो) के साथ NSDL ऑफिस में भेज दें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

How to Update Pan Card: UMANG ऐप से ऐसे करें अपडेट

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर उमंग (UMANG) एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  2. अब अपने रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस एप पर लॉगिन करें और माई पैन पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा जिसपर पैन से संबंधी कई सेवाओं की जानकारी दी गई होगी. इनमें से करेक्शन/चेंज वाले ऑप्शन को चुनें.
  4. CSF फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें गलत डिटेल्स को सुधारने का ऑप्शन दिखेगा.
  5. CSF फॉर्म में पैन कार्ड नंबर और दूसरी मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  6. प्रक्रिया पूरी होने के बाद करेक्शन फीस का भुगतान करना होगा. भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है.
  7. सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) टीआईएन-फैसिलिटेशन सेंटर या पैन सेंटर में से किसी पर जमा कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×