सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में देश में थोक महंगाई बढ़कर 15.08 फीसदी पर पहुंच गई.
मार्च महीने के दौरान होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में 14.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि फरवरी के लिए WPI को 13.43 प्रतिशत से संशोधित कर 13.11 प्रतिशत किया गया. अप्रैल 2021 में WPI 10.74 प्रतिशत पर था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
थोक महंगाई अप्रैल 2021 से लगातार 13वें महीने में दोहरे अंकों में बनी हुई है.
सरकार ने कहा कि अप्रैल 2022 में महंगाई की उच्च दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, खाने की चीजों और केमिकल उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण थी.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, business और business-news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: Inflation
Published: